इटली में फंसे भारतीयों को भारत ने निकाला, कुछ देर में दिल्ली पहुंचेगा विमान
कोरोना वायरस संकट के बीच इटली में भारत के फंसे 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान रवाना हो चुका है और कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच जाएगा. इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है. इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच इटली में भारत के फंसे 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान रवाना हो चुका है और कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच जाएगा. इटली में एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है. इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
263 Indian students & compassionate cases departed for India by special AI flight from Rome fulfilling our commitment to ensure their safe return home. Sincere 🙏 to @airindiain & Italian authorities @DrSJaishankar @harshvshringla @MEAIndia @PMOIndia pic.twitter.com/RmdxdKqfKH
— India in Italy (@IndiainItaly) March 21, 2020
आंकड़े बता रहे हैं कि इटली में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को इटली में कोरोना की वजह से 627 लोगों की जान चली गई, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के 5986 नए मामले भी सामने आए.
आपको बता दें कि शुक्रवार के इन आंकड़ों को मिला लें तो इटली में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4032 हो चुकी है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 47,021 हो चुकी है.