कोरोना को हराने के लिए मोदी सरकार की एक और कोशिश, बनाई टीम-11
कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है.
-
देशभर में कोरोना के अबतक 1139 मामले
-
अब तक 30 लोगों ने गंवाई जान, 98 हुए ठीक
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 1139 लोग कोरोना से पीड़ित हैं, जिसमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है.
Ministry of Home Affairs constitutes 11 Empowered Groups, under Disaster Management Act 2005, for planning & ensuring implementation of #COVID19 response activities.@HMOIndia @NITIAayog #COVID2019india #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/K93zKs4ZBb
— PIB India 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@PIB_India) March 29, 2020
गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को कमेटियों का गठन किया गया. इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है. पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है. इसके अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल कर रहे हैं.
इसके अलावा दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटकल केअर ट्रेनिंग के लिए बनाई गई है. इसके अलावा मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं.
It gives me immense satisfaction to announce that in a major step towards providing succour to our fellow citizens, @MoHUA_India has decided to provide three meals a day to more than 100,000 people living in over 1500 shelters for the urban homeless across the country. pic.twitter.com/0EC8gf60LK
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 28, 2020
दुनियाभर में 33 हजार से अधिक लोगों की मौत
चीन से वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के करीब 183 देशों में पैर फैला चुका है. दुनियाभर में 33 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दिसंबर में जब चीन में पहला केस सामने आया था, तबसे अबतक करीब 7 लाख 11 हजार लोग संक्रमित होकर बीमार पड़े हैं. इसमें से 1 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं.
कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित
दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका भी कोरोना से कराह रहा है. अमेरिका में कोरोना से करीब 1 लाख 40 लोग संक्रमित हैं. अकेले न्यूयॉक शहर में करीब 50 हजार मरीज हैं. अमेरिका में अबतक कोरोना से करीब 2445 मौतें हो चुकी हैं.