तमिलनाडु में हादसा / केंद्र सरकार के नैवेली थर्मल पावर प्लांट में दो महीने में दूसरी बार बॉयलर फटा, 6 की मौत; 13 जख्मी

नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिडेट का यह प्लांट कुड्डालोर में है धमाका प्लांट के बॉयलर स्टेज-2 में हुआ, वहां काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए इससे पहले मई में भी धमाका हुआ था, तब 4 लोगों की मौत हो गई और 8 जख्मी हो गए थे

0 990,076

चेन्नई. तमिलनाडु के नैवेली पावर प्लांट के बॉयलर स्टेज-2 में बुधवार सुबह ब्लास्ट होने से छह लोगों की मौत हो गई। 13 लोग जख्मी हो गए। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। नैवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिडेट (एनएलसी) केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी है। यह लिग्नाइट का खनन करती है।

प्लांट कुड्डालोर में है। प्लांट की अपनी दमकल टीमें हैं, जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गईं। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। कुड्डालोर स्थित यह प्लांट चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर है।

प्लांट में इसी जगह बॉयलर फटा।

प्लांट में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं
इस प्लांट में कुल 3940 मेगावाट बिजली बनाई जाती है। जिस बॉयलर में यह धमाका हुआ, वहां 1470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एनएलसी में 27 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से 15 हजार अनुबंध पर हैं। मई में भी प्लांट के बॉयलर में धमाका हुआ था। बॉयलर की ऊंचाई 84 मीटर थी। तब चार लोगों की मौत हो गई थी और 8 जख्मी हो गए थे।

हादसा होने के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.