देश में अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

आज 319 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, मुंबई में 152 और अहमदाबाद में 50 मरीज बढ़े दिल्ली को रैपिड टेस्टिंग किट मिलीं, अधिक संक्रमण वाले इलाकों में इनसे जल्द ही टेस्टिंग शुरू होगी

0 999,065

नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 245 हो गई है। आज 319 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से गुजरात में 55, राजस्थान में 30, उत्तरप्रदेश में 19, मध्यप्रदेश में 14 और बिहार में 11 मरीज बढ़े। इनके अलावा कर्नाटक में 10, झारखंड में 9, पंजाब में 8, मध्यप्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 4, ओडिशा में 2, जबकि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन के दौरान पुणे के कटराज चौक से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर में संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, CM बोले- कोरोना से जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी

ओडिशा (Odisha) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को खत्म हो रहे राष्ट्रीय लॉक डाउन (Lock down India) से पहले ऐलान कर दिया है कि राज्य में 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा.

ये आदेश जारी करते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा, ‘कोरोना वायरस सबसे बड़ा संकट है, जिससे मानव समाज लड़ रहा है. इसके बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी.’

सीएम नवीन पटनायक ने आश्वासन दिया कि पहले की तरह आवश्यक सामानों के परिवहन में कोई समस्या नहीं होगी. हम कोरोना टेस्ट और ट्रीटमेंट सुविधाओं को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हमने राज्य में जल्द से जल्द एक लाख टेस्ट करने का प्लान बनाया है. जहां तक ​​शिक्षण संस्थानों का संबंध है, वे 17 जून तक बंद रहेंगे.

बता दें कि ओडिशा में मंगलवार से कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की निगरानी के लिए बुधवार को और क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया.

राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 42 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में पांच क्षेत्रों को सील किया गया है जिनमें 7,992 मकान हैं और इन क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है.

बुधवार दोपहर तक 2441 सैंपल्स की जांच
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि उसने कोरोना वायरस की स्थिति का पता लगाने के लिए लगभग 4,000 लोगों की निगरानी की और कुछ संदिग्ध लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए. जिन क्षेत्रों को प्रसार नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है उनमें सूर्या नगर, आजाद नगर, बोमिखल, सत्य नगर और आईबी कॉलोनी शामिल हैं.

बुधवार की दोपहर 12 बजे तक 2441 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 42 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे. दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है और 39 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के संकट पर बुलाई गई बैठक में विपक्ष एवं अन्य दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस के मुद्दे पर संवाद में कहा कि कोरोना वायरस से पहले और कोरोना वायरस के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कई नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा.

आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक प्रधानमंत्री ने नेताओं से कहा, ‘ स्थिति सामाजिक आपातकाल’ जैसी है, कड़े निर्णय लेने की जरूरत है और हमें अवश्य ही सतर्क रहना चाहिए.’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति के जीवन को बचाने की है. कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के संकेत दिए हैं खासकर उन इलाकों में जिनकी पहचान घातक कोरोना वायरस के ‘‘हॉट स्पॉट’’ के रूप में की गई है.

मोदी का ट्रम्प को जवाब- मानवता के लिए मदद करते रहेंगे

कोरानावायरस से जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। दरअसल, ट्रम्प ने कोरोना के इलाज में कारगर मानी जाने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से आंशिक प्रतिबंध हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा कि वे इस मदद को कभी नहीं भुला पाएंगे। आपके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को, बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी। इस पर मोदी ने कहा- मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से और मजबूत हुई है। भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में हर संभव कोशिश करेगा। हम इसे साथ मिलकर जीतेंगे।

27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1297 72 70
तमिलनाडु 738 8 21
दिल्ली 669 9 21
तेलंगाना 453 12 45
राजस्थान 413 6 25
उत्तरप्रदेश 381 4 31
आंध्रप्रदेश 348 5 28
केरल 345 2 84
मध्यप्रदेश 355 22 25
गुजरात 241 16 25
कर्नाटक 191 5 28
हरियाणा 168 2 32
जम्मू-कश्मीर 158 4 6
पंजाब 114 9 14
प.बंगाल 103 7 13
ओडिशा 44 1 2
बिहार 51 1 15
उत्तराखंड 35 0 5
असम 28 0 0
हिमाचल प्रदेश 28 2 1
चंडीगढ़ 18 1 7
लद्दाख 14 0 10
अंडमान-निकोबार 11 0 0
छत्तीसगढ़ 11 0 9
गोवा 7 0 0
पुडुचेरी 5 0 1
झारखंड 13 1 0
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।

राज्यों की स्थिति

  • महाराष्ट्र, संक्रमित 1135: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए। 143 मुंबई के ही हैं। शहर के 381 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। यहां आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 355: गुरुवार को 13 नए मामले सामने आए। इनमें से भोपाल में 8, खंडवा में 4 और धार में 1 मरीज मिला है। राज्य में संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन को सील करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि इन स्थानों पर जिला प्रशासन के जरिए ही जरूरी चीजों की आपूर्ति कराई जाएगी। प्रदेश में बुधवार को 51 नए संक्रमित मिले। अकेले इंदौर में ही 22 पॉजिटिव केस मिले।
  • राजस्थान, संक्रमित 413: यहां गुरुवार को 30 नए मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़, झुंझुनूं और टोंक में 7-7, जैसलमेर में 5, बांसवाड़ा में 2 और जोधपुर और एक अन्य स्थान पर 1-1 संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को जयपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा में 20 नए संक्रमित मिले थे। भीलवाड़ा में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने की आशंका थी, लेकिन अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। जिले में कोरोना संक्रमण के 27 मरीज हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 381: आगरा में गुरुवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को राज्य के नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ समेत 15 जिले सील कर दिए गए। यहां अब सिर्फ जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना ड्यूटी में लगे हर एक पुलिसकर्मी का 50 लाख रुपए का बीमा कवर कराने की घोषणा की है।
    • गुजरात, संक्रमित 241: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 50, सूरत में 2, जबकि दाहोद, आणंद और छोटा उदेपुर में 1-1 मरीज मिला। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई। वडोदरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 7 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे।
    • दिल्ली; संक्रमित- 669: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां रैपिड टेस्टिंग किट आ चुकी हैं। जल्द ही इनसे जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसे सबसे पहले जांच हॉट स्पॉट, यानी उन इलाकों में होगी, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 669 संक्रमित हैं। इनमें से 426 मरकज से संबंधित हैं। उधर, गौतम नगर में 2 महिला डॉक्टरों से उनके पड़ोसी द्वारा कथिततौर पर झड़प करने का मामला सामने आया है। सफदरजंग अस्पताल की इन डॉक्टरों का कहना है कि वे कॉलोनी में फल खरीद रही थीं, तभी आरोपी आया और उन्हें सोशल डिस्टेंस रखने की बात कहते हुए धक्का दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
    लॉकडाउन के बीच रोजमर्रा की जरूरतों का सामना मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार जरूरतमंदों को आधारकार्ड दिखाने पर मुफ्त में राशन दे रही है।
    • झारखंड; संक्रमित- 13: राज्य में गुरुवार को 9 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 5 मामले रांची के और 4 बोकारो के हैं। ये सभी पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिवार के सदस्य हैं।
    • बिहार, संकमित- 51: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। इनमें से सीवान में एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। राज्य में अब तक 4 हजार 699 मरीजों की जांच की गई है। कोरोना सक्रंमितों में से 15 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।
    • पंजाब; संक्रमित- 114: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 एसएएस नगर (मोहाली) में और 2 मरीज लुधियाना में मिले हैं। इस बीच, अमृतसर सब्जी मंडी में लोगों को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक डिसइन्फेक्ट टनल बनाई गई है। इसमें से गुजरने वाले सैनिटाइज हो जाते हैं।
    • छत्तीसगढ़, संक्रमित- 11: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को बताया कि राज्य में संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। कुल संक्रमितों में से 9 मरीजों की पहले ही अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है।

    स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए नए पैकेज को मंजूरी

    केंद्र ने राष्ट्रीय और राज्य स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र के आर्थिक सहयोग वाले नए पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसका नाम ‘भारत कोविड-19 आपातकालीन और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक वंदना गुरनानी ने बताया कि यह मार्च 2024 तक 3 चरणों में लागू किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.