कोरोना संक्रमण अब मासूमों की जान का दुश्मन बना

गुजरात के जामनगर में कोरोना पीड़ित 14 महीने के बच्चे की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, तेलंगाना के मेहबूबनगर में एक 23 दिन के बच्चे समेत तीन लोग संक्रमित मिले

0 1,000,217

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस के 5 हजार 351 मरीज हो गए। कोरोना संक्रमण अब मासूमों की जान का दुश्मन भी बनता जा रहा है। गुजरात के जामनगर में कोरोना पीड़ित 14 महीने के बच्चे की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, तेलंगाना के मेहबूबनगर में एक 23 दिन के बच्चे समेत तीन लोग संक्रमित मिले। ये लोग दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 10 हो गया है। वहीं, नोएडा के सेक्टर 5 हरौला में तब्लीगी ज़मात के सदस्यों के संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।

देश में मंगलवार को 573 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 150 केस बढ़े, यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई। वहीं, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 51, तेलंगाना मे 40, राजस्थान में 42 और मध्यप्रदेश में 34 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए थे। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है।

चार दिन में दोगुनी हो रही संक्रमितों की संख्या

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रति चार दिनों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन खुलने तक करीब 17 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 से 20 मार्च तक केस दोगुने हुए, यानी 5 दिनों में बढ़ोतरी दोगुनी थी। 20 से 23 मार्च के बीच तीन दिनों में इनकी संख्या दोगुनी हुई। इसके बाद 23 से 29 मार्च के बीच 6 दिनों में मरीज दोगुने हुए। 29 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 से 6 अप्रैल तक 4-4 दिनों में संक्रमितों की संख्या दर दोगुनी हो गई।

8 दिन बाद पहली बार सोमवार को संक्रमितों की संख्या घटी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में सोमवार को पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 489 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 6 अप्रैल तक हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई।

27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1018 60 70
तमिलनाडु 690 7 19
दिल्ली 576 7 16
केरल 336 2 71
आंध्रप्रदेश 314 4 5
तेलंगाना 404 12 45
राजस्थान 343 12 25
उत्तरप्रदेश 332 3 25
कर्नाटक 175 4 25
मध्यप्रदेश 290 16 21
गुजरात 175 14 25
जम्मू-कश्मीर 125 3 4
प.बंगाल 91 6 13
हरियाणा 143 2 31
पंजाब 99 7 14
बिहार 38 1 15
चंडीगढ़ 18 1 7
असम 28 0 0
लद्दाख 14 0 10
अंडमान-निकोबार 10 0 0
उत्तराखंड 31 0 4
छत्तीसगढ़ 10 0 9
हिमाचल प्रदेश 27 2 1
गोवा 7 0 0
ओडिशा 42 1 2
पुडुचेरी 5 0 1
मणिपुर 2 0 1
झारखंड 4 0 0
मिजोरम 1 0 0
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
त्रिपुरा 1 0 0

*ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.