कोरोना देश में LIVE / दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ा, ऑक्सीजन सपोर्ट पर, प्लाज्मा थैरेपी दी जाएगी; देश में अब तक 3.81 लाख केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 16 जून से अस्पताल में भर्ती हैं, 17 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी देश में मरने वालों की संख्या 12 हजार 607 हुई, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5751 की जान गई

0 1,000,276

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 81 हजार 537 हो गई है। उधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (55 साल) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। यह जानकारी शुक्रवार को उनके ऑफिस ने दी। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ गया है। उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी जाएगी। दो दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल वह राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। अब उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

सत्येंद्र को सोमवार रात तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका जताई गई थी। हालांकि, उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देश में कोरोना टेस्ट की फीस एक होनी चाहिए  
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि सभी राज्यों में कोरोना के टेस्ट की फीस एक होनी चाहिए। कहीं टेस्ट 2200 रुपए में तो कहीं 4500 रुपए में हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई खुद नोटिस कर की। जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि इसके लिए सभी राज्य मिलकर काम करें।

दिल्ली में कोरोना का इलाज सस्ता हो सकता है 
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड का रेट तय करने के लिए बनी कमेटी ने शुक्रवार को सिफारिश गृह मंत्रालय को सौंप दी। गृह मंत्री अमित शाह ने 13 जून को यह कमेटी गठित की थी। फिलहाल प्राइवेट अस्पताल बेड के लिए 25 हजार से लेकर 54 हजार रु. तक वसूल रहे हैं। नई सिफारिशें लागू होने पर इलाज सस्ता हो जाएगा।

नई सिफारिशों के मुताबिक, अब आइसोलेशन बेड के लिए हर दिन 8 हजार से 10 हजार रुपए, बिना वेंटिलेटर के आईसीयू बेड के लिए हर दिन 13 से 15 हजार रुपए और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड लेने पर हर दिन 15 से 18 हजार रुपए लगेंगे।

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख केस
19 जून 13826
18 जून 13107
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314

 

कोरोना अपडेट्स 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,586 नए मामले सामने आए और 336 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में 3 लाख 80 हजार 532 मरीज हो गए हैं। इनमें 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस शामिल हैं। 2 लाख 04 हजार 711 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 12,573 लोगों की जान जा चुकी है।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा कि अब दिल्लीवासियों को टेस्ट कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। आने वाले दिनों में टेस्टिंग ज्यादा की जाएगी।
  • दिल्ली के मोती नगर में एक कोरोना मरीज की लाश कार में मिली। कुछ दिन पहले उसे कोरोना संक्रमित होने का पता चला था।

पिछले 5 दिनों में स्वस्थ हुए लोग
पिछले 5 दिन में 42 हजार 856 लोग स्वस्थ हुए। गुरुवार को सबसे ज्यादा 13 हजार 826 पॉजिटिव बढ़े। वहीं, पिछले 24 घंटे में 342 लोगों की मौत हुई।

तारीख मरीज ठीक हुए
19 जून 10743
18 जून 6890
17 जून 7226
16 जून 10639
15 जून 7358

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: भोपाल में शुक्रवार को संक्रमण के 22  मामले सामने आए। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2418 हो गई है। वहीं, 73 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उधर, रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के हिनोतिया गांव में स्थित रैपिड एक्शन फोर्स की 107 बटालियन के 7 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 6 जवानों के संपर्क में आए लगभग 170 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

मध्यप्रदेश के इंदौर में 85 दिन बाद ब्यूटी पार्लर और सलून खोलने की मंजूरी दी गई। हालांकि, कंटेनमेंट एरिया में पाबंदी जारी रहेगी। 

उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है। उधर, बस्ती में 9, संतकबीरनगर में एक, फर्रूखाबाद में 5 और लखीमपुर खीरी में सात मरीज मिले।

यह फोटो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां से प्रवासियों के जाने का सिलसिला जारी है। छत्तीसगढ़ के लिए गुरुवार को दूसरी स्पेशल ट्रेन से 1200 लोग रवाना हुए।  

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 3752 केस सामने आए। यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों का रिकॉर्ड है। राज्य में मरीजों की संख्या कुल 1.20 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटे में 100 मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5751 हो गई है।

राजस्थान: शुक्रवार को राजस्थान में 52 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें चूरू और झुंझुनू में 13-13, जयपुर में 9, धौलपुर में 5, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिला। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 909 पहुंच गया है। वहीं, जयपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई।

तस्वीर जयपुर के रामगंज की है। यहां घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार को 16 हजार 879 टेस्ट किए गए। 

बिहार: बिहार में शुक्रवार को 138 पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 7178 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज बक्सर में 3, सारण में 17, दरभंगा में 14, पटना में 13, समस्तीपुर में 10, बांका, गोपालगंज, जहांनाबाद और नवादा में 7-7, बेगुसराय में 4, भागलपुर, नालंदा और वैशाली में 3-3, शेखपुरा में 2 और औरंगाबाद, कैमूर, काशगंज, पुर्णिया और समस्तीपुर में एक-एक मरीज मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.