कोरोना देश में LIVE:अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, केरल विमान हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर पॉजिटिव; देश में अब तक 24.64 लाख केस

देश में गुरुवार को 1006 लोगों ने दम तोड़ा, देश में अब तक 48,163 लोगों की जान गई सबसे ज्यादा 11813 केस महाराष्ट्र में मिले, 9996 पॉजिटिव के साथ आंध्रप्रदेश दूसरे नंबर पर रहा

0 990,176

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस संबंध में खुद शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं. अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने आद शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.

केरल विमान हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 22 अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें कलेक्टर और लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल हैं। यह जानकारी मलाप्पुरम के मेडिकल ऑफिसर ने दी। हादसा 7 अगस्त को कोझिकोड़ एयरपोर्ट पर हुआ था। विमान रनवे से फिसलने के बाद 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। इसमें 18 की मौत हो गई थी और 149 यात्री जख्मी हो गए थे।

हादसे में मारे गए यात्रियों में एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीआईएसएफ के जवानों, स्थानीय लोगों और अफसरों को क्वारैंटाइन होने को कहा गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए। राज्य सरकार उनका कोविड टेस्ट कराएगी।

उधर, अच्छी खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से ठीक हो गए हैं। पिछले दो अगस्त को वह संक्रमित पाए गए थे। अब शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने ट्विट करके इसकी जानकारी दी। गृह मंत्री ने लिखा कि ”आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.