दुनिया में कोरोना: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, अब तक एक लाख आठ हजार मौतें: पोप फ्रांसिस ने कहा- महामारी से डरने की जरूरत नहीं

मौतों की संख्या के मामले में अमेरिका (USA) ने अब इटली (Italy) को पीछे छोड़ दिया है. दुनिया में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई.

0 1,000,179

नई दिल्ली. बीते 3 दिनों में दुनिया में ब्राजील (Brazil), रूस (Russia), कनाडा (Canada) और इक्वाडोर कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं. शनिवार को भी दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के करीब 81000 नए केस सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 17,80,000 से ज्यादा हो गयी है. सिर्फ बीते 24 घंटों में इस संक्रमण से 6095 लोगों की मौत भी हो गयी जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,08,779 पहुंच गया है. शनिवार को भी अमेरिका (USA), स्पेन (Spain) और ब्रिटेन (UK) में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए और इस संक्रमण से सबसे जयादा इन्हीं देशों के लोगों की जान गयी. दुनिया भर में अभी भी 12 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों का इलाज जारी है जबकि 4 लाख से ज्यादा ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. 50 हज़ार से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

कोरोनावायरस से दुनियाभर में 17 लाख 83 हजार 948 लोग संक्रमित हैं। एक लाख आठ हजार 959 की मौत हो चुकी है। चार लाख चार हजार 939 संक्रमित अब स्वस्थ हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, महामारी से निपटने के लिए अमेरिकी सरकार ने पहली बार सभी 50 राज्यों में आपदा घोषित कर दी है। व्योमिंग अंतिम राज्य था, जिसे शनिवार को आपदा घोषणापत्र दिया गया। यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अमेरिकी युद्ध पोत थियोडोर रूजवेल्ट (टीआर)  के 4,800 सदस्यों में 550 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 5 लाख 33 हजार 115 20 हजार 580 30 हजार 502
स्पेन 1 लाख 63 हजार 027 16 हजार 606 59 हजार 109
इटली 1 लाख 52 हजार 271 19 हजार 468 32 हजार 534
फ्रांस 1 लाख 29 हजार 654 13 हजार 832 26 हजार 391
जर्मनी 1 लाख 25 हजार 452 2,871 57 हजार 400
चीन 82 हजार 052 3,339 77हजार 575
ब्रिटेन 78 हजार 991 9,875 344
ईरान 70 हजार 029 4,357 41 हजार 947
तुर्की 52 हजार 167 1,101 2,965
बेल्जियम 28 हजार 018 3,346 5,986

स्रोत: https://www.worldometers.info/coronavirus/

ईस्टर के मौके पर रविवार को पोप फ्रांसिस ने कोरोनावायरस का भी जिक्र किया। कहा, “दुनिया को इस डर के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। आज बहुत सारे ईसाई चर्च जाने के बजाए अपने घरों में ही प्रार्थना कर रहे हैं। कई चर्चों में होने वाली प्रार्थना को लोग यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं।”

दुनियाभर में 22 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  52 देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे 22 हजार 73 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं। वे काम करने के दौरान संक्रमित हुए। स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) जैसे मास्क, गॉगल्स, ग्लव्स और गाउन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। उन्हें काम करने के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराया जाना चाहिए।

#ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से वो हॉस्पिटल में भर्ती थी. पिछले दिनों उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से कहा गया है कि बोरिस जॉनसन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन वो तुरंत काम पर नहीं लौटेंगे. 55 साल के बोरिस जॉनसन को पिछले रविवार को लंदन के थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. वो तीन दिनों तक आईसीयू में रहे थे. उसके बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.  आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

ब्रिटेन: पीएम जॉनसन ने एनएचएस कर्मियों का आभार जताया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से निकलने के बाद पहली बार बयान जारी किया। जॉनसन ने सेंट थॉमस अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा – जीवनभर यह मुझ पर उपकार रहेगा। 27 मार्च को जॉनसन पॉजिटिव पाए गए। छह अप्रैल को उन्हें आईसीयू मे भर्ती कराया गया था। 9 अप्रैल को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया।

  • बीबीसी के मुताबिक ब्रिटेन विकासशील देशों को कोराना से लड़ने के लिए 1523 करोड़ रु. (20 करोड़ डॉलर) की मदद करेगा।
  • इस फंड का इस्तेमाल हैंडवॉश स्टेशन लगाने और शरणार्थी शिविर बनाने में किया जाएगा।
  • जूलियन असांजे की पार्टनर ने कोरोना फैलने की आशंका में उन्हें जेल से रिहा करने की गुहार लगाई है।
  • असांजे की पार्टनर स्टैला मोरिस ने बताया कि उन दोनों के दो बच्चे हैं। इनमें एक तीन साल का और दूसरा एक साल का है। असांजे को महीनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है।

#चीन की जिस लैब पर लगा कोरोना फैलाने का आरोप, उसे अमेरिका दे रहा आर्थिक मदद
अमेरिका ने चीन के वुहान स्थित उस लैब को आर्थिक मदद दी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वहीं से कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैला. आरोप लगाए जाते हैं कि वुहान के उसी लैब से कोरोना का वायरस लीक हुआ और पूरी दुनिया में फैला. वुहान के उस लैब को एक रिसर्च में मदद करने के लिए अमेरिकी सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वुहान के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को अमेरिकी सरकार 3.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 28 करोड़ 18 लाख 53 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है, ताकि वो इस बात पर रिसर्च जारी रख सके कि क्या कोरोना का वायरस गुफाओं में रहने वाले चमगादड़ की वजह से फैला. कई वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना का संक्रमण चमगादड़ से इंसानों के शरीर में आया है. चीन के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने वुहान से करीब 1 हजार मील दूर युन्नान से कुछ चमगादड़ों को पकड़ा है और वो उस पर प्रयोग कर रहे हैं. इसी प्रयोग को जारी रखने के लिए अमेरिकी सरकार ने लैब को 28 करोड़ रुपए का फंड दिया है.

#स्पेन में कोरोना संक्रमण से फिर बीते 24 घंटे में हुईं 619 लोगों की मौत. यूरोप में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 75000 से ज्यादा हुआ.

#नेपाल में 3 भारतीय कोरोना संक्रमित पाए गए
भारत से नेपाल आए और यहां एक मस्जिद में रह रहे तीन भारतीय नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. नेपाली मीडिया के मुताबिक तीन भारतीय नागरिक राजधानी काठमांडू से 135 किलोमीटर दूर बीरगंज शहर में एक मस्जिद में रह रहे थे. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 15अप्रैल तक बंद लागू है. स्थानीय समाचार चैनल के अनुसार इन तीन नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 12 हो गए हैं.

#अमेरिकी युद्धपोत पर करीब 500 सदस्य कोरोना संक्रमित
अमेरिका के यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमान वाहक पोत के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. नौसेना ने संक्रमण से ठीक से नहीं निपटने को लेकर नौसेना प्रमुख के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद यह जानकारी दी है. अमेरिकी नौसेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘चालक दल के 92 प्रतिशत सदस्यों की जांच की गई है. अभी तक 550 लोग संक्रमित हैं और 3,673 लोग संक्रमण मुक्त पाए गए हैं.’ प्रवक्ता ने बताया कि 3,696 लोगों को गुआम में उपलब्ध बैरेक और होटलों में ले जाया गया है. पोत को गुआम में खड़ा किया गया है. पोत के कैप्टन ब्रेट क्रोजियर ने पत्र लिखकर पोत में संक्रमण के कारण गंभीर हालात की जानकारी दी थी और आरोप लगाया था कि पेंटागन इस ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहा. यह पत्र मीडिया में लीक हो गया था. इसके बाद क्रोजियर को पद से हटा दिया गया था.

#USA में फंसे भारतीय छात्रों को सलाह- जहां हैं, वहीं रहें
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कोरोना वायरस संकट के मददेनजर विश्वविद्यालयों को अचानक बंद कर दिए जाने और जारी लॉकडाउन के चलते फंसे भारतीय छात्रों को जहां हैं वहीं रहने की सलाह दी है और संकट की इस स्थिति में उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. संधू ने भारतीय दूतावास की ओर से शनिवार को आयोजित इंस्टाग्राम लाइव सत्र में शामिल करीब 500 भारतीय छात्रों को सुना. इस सत्र का संचालन इंडिया स्टूडेंट हब टीम की ओर से किया गया.

#अमेरिका से आ रहे सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट करेगा साउथ कोरिया
कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद साउथ कोरिया ने ऐलान किया है कि अब अमेरिका से आने वाले हर यात्री का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा. इससे पहले साउथ कोरिया ने अनिवार्यता यूरोप और चीन से आने वाले यात्रियों के लिए लागू की थी. देश के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर जंग एयुन केयोंग ने रविवार को बताया कि सोमवार रात से अमेरिका से आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा. किसी व्यक्ति ने तीन दिन के अन्दर टेस्ट कराया है तो उसे छूट दी जाएगी. साउथ कोरिया में शनिवार को 32 नए केस सामने आए थे जिनमें से 24 विदेश से आए व्यक्तियों के थे.

#हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की पहली खेप भारत से USA पहुंची
भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप शनिवार को अमेरिका पहुंची, जिसे कोविड-19 के उपचार के लिए संभावित दवा के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका और कुछ अन्य देशों की मदद करने के लिए भारत ने कुछ दिन पहले ही मलेरिया-रोधी इस दवा के निर्यात पर लगा प्रतिबंध मानवीय आधार पर हटा दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अनुरोध पर इस हफ्ते की शुरुआत में भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 35.82 लाख गोलियों के निर्यात को मंजूरी दे दी है. इसके साथ दवा के निर्माण में आवश्यक नौ टन फार्मास्यूटिकल सामग्री या एपीआई भी भेजी गई है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे सहयोगियों को हमारा पूरा सहयोग है. भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की खेप आज नेवार्क हवाई अड्डे पर पहुंची.’

#चीन में संक्रमण के 100 नए मामले मिले
चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नये मामले सामने आए जो हाल के कुछ हफ्तों की तुलना में एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि 63 ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें लक्षण नहीं थे जिसके बाद देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 82,052 हो गई है. इसी के साथ देश में वैश्विक महामारी के फिर से भयावह होकर लौटने की चिंताएं बढ़ गई हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक शनिवार तक देश में 1,280 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं. इनमें से 481 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 799 का अब भी इलाज चल रहा है जिसमें से 36 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आयोग ने बताया कि शनिवार को चीनी भूभाग से सामने आए 99 मामलों में से 97 वे हैं जो हाल में विदेश से लौटे हैं.

#बुजुर्गों के लिए क्वारंटीन की अवधि बढ़ेगी
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बुजुर्गों की रक्षा करने के लिए उन्हें इस साल के अंत तक पृथकवास में रखा जा सकता है. उन्होंने जर्मनी के दैनिक समाचार पत्र ‘बिल्ड’ से कहा, ‘वायरस के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं होने पर हमें बुजुर्गों के साथ संपर्क को अधिक से अधिक सीमित करना होगा.’ यूरोपीय आयोग प्रमुख ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि यह मुश्किल है और पृथक रखना बोझ है लेकिन यह जिंदगी और मौत का सवाल है. हमें अनुशासित रहना होगा और संयम रखना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों की तुलना में बच्चों और युवाओं को आवागमन की स्वतंत्रता अधिक होगी.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि यूरोपीय प्रयोगशाला इस साल के अंत में इस संक्रमण के उपचार के लिए दवा बना लेगी.

#आज ब्रिटेन पहुंच जाएगी पैरासिटामोल
भारत की ओर से भेजे गए 30 लाख पैरासिटामॉल के पैकेट की पहली खेप रविवार को ब्रिटेन पहुंचेगी. ब्रिटिश सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते लागू प्रतिबंध के बावजूद इस महत्वपूर्ण दवा का निर्यात करने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया. विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय में दक्षिण एशिया और राष्ट्रमंडल मामलों के राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने शुक्रवार को कहा कि यह खेप अभूतपूर्व वैश्विक संकट के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग का प्रतीक है. अहमद ने कहा, ‘ब्रिटेन और भारत कोविड-19 के खतरे का मुकाबला करने के लिए साझेदारी के तहत मिलकर काम करेंगे. मैं ब्रिटिश सरकार की ओर से भारत को दवा भेजने का फैसला करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.’

#नेपाल में नमाज़ रोकने पर पुलिस पर हमला
नेपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से रोकने पर मुस्लिम युवकों के समूह ने कथित रूप से पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि राउतहाट जिले के परोग ग्रामीण नगरपालिका में तीन हफ्ते के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन कर बड़ीं संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज के लिए जुटे. उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक मुनमुन सिंह मस्जिद में जाकर लोगों से नमाज रोकने को कहा जिससे नाराज मुस्लिम युवकों के समूह ने उनपर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल और सामान्य पुलिस को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.

#अमेरिका
USA में शनिवार को 30000 से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि 1830 लोगों की मौत हो गयी. फिलहाल अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,32,879 हो गयी है जबकि 20,577 लोग इससे जान गंवा चुके हैं.

मौतों की संख्या के मामले में अमेरिका ने अब इटली को पीछे छोड़ दिया है. दुनिया में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में ही हुई हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई.

गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को बताया कि न्यूयॉर्क में कोविड-19 से हुई मौतों में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अब भी भयावह है. गवर्नर ने कहा कि भयावह समाचार है कि कल 783 लोगों की मौत हुई. मृतकों की संख्या में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर काफी डराने वाली है.

#ब्रिटेन
ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5233 नए केस सामने आए जबकि 917 लोगों की इससे मौत हो गयी. ब्रिटेन में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब करीब 79000 हो गयी है जबकि इस संक्रमण से अब तक 9875 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

यहां 68000 लोगों का अभी भी देश भर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 1500 से ज्यादा लोग ICU में हैं.

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन करने के प्रति चेताया. भारतीय मूल की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि जनसंख्या का बड़ा हिस्सा सरकार के घर में रहने के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है. किंतु थोड़ी संख्या में ऐसी भी आबादी है जिसे यह बात पता होनी चाहिए कि पुलिस बल को लॉकडाउन के उपायों को लागू करने की शक्ति है.

#फ्रांस
फ्रांस में रोजाना जारी होने वाली मृतकों की संख्या में शनिवार को कमी आई. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने कहा कि 643 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 13, 832 हो गई है. इससे एक दिन पहले 987 लोगों की मौत हुई थी.

फ़्रांस में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4785 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,654 हो गयी है.

#स्पेन
स्पेन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4754 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,63,027 हो गयी है. यहां बीते 24 घंटों में 525 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 16606 हो गया है.

#इटली
कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने और गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद पांच हफ्ते से जारी लॉकडाउन में इटली ढील देने के तौर तरीकों पर माथापच्ची जारी है. इटली पहला पश्चिमी देश है जो वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ और यहां किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक करीब 19 हजार लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है. अब यह शांतिकाल के दौरान लगाई गई सबसे कड़ी पाबंदियों में किस तरह से ढील दे, इसका उदाहरण पेश करने का प्रयास कर रहा है.

शनिवार को इटली में कोरोना संक्रमण के 4694 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,52,271 हो गयी है. यहां 619 लोगों की मौत भी हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 19,468 पहुंच गया है.

#तुर्की
मिडिल ईस्ट देशों में ईरान के बाद तुर्की कोरोना संक्रमण का नया हॉट स्पॉट बनकर सामने आया है. शनिवार को भी यहां 5138 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 52,167 हो गए हैं.

शनिवार को तुर्की में संक्रमण से 95 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,101 हो गया है.

#जर्मनी
जर्मनी में शनिवार को 3,281 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित बढ़कर 1,25,452 हो गए हैं. यहां 135 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा अब 2,871 तक पहुंच गया है.

#ईरान में शनिवार को 1837 नए केस सामने आए जबकि 125 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी.
#बेल्जियम में 1351 नए केस सामने आए हैं जबकि 327 लोगों की इससे मौत हो गयी है.
#कनाडा में शनिवार को 1,170 नए केस सामने आए जबकि 84 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी.
#ब्राजील में 1173, नीदरलैंड में 1316, रूस में 1667 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद (पिछली कतार में बाएं से) एंड्रयू मॉर्गन, ओलेग स्क्रिपोचका और जेसिका मीर। इन तीनों के वापस आने के बाद अगली कतार में खड़े अंतरिक्ष यात्री आईएसएस में रहेंगे।
कोरोनावायरस / अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा- पृथ्वी हमेशा की तरह शानदार दिख रही; पर नीचे जो हो रहा, उस पर यकीन करना मुश्किल

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा है कि पृथ्वी हमेशा की तरह शानदार दिख रही है, पर अभी वहां से जो खबरें आ रही हैं, उन पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। आईएसएस पर तीन अंतरिक्ष यात्री लगभग एक साल से हैं, ये सभी 17 अप्रैल को पृथ्वी पर लौटेंगे। अमेरिका के एंड्रयू मार्गन, जेसिका मीर और रूस के ओलेग स्क्रिपोचका आईएसएस पर हैं।
एंड्रयू मॉर्गन ने आईएसएस से ही हुई एक कांफ्रेंस में बताया कि आईएसएस के क्रू को कोरोनोवायरस महामारी के संबंध में कुछ जानकारी है, लेकिन अभी वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर वास्तव में चल क्या रहा है। अगले शुक्रवार को उनका नौ महीने का मिशन समाप्त होगा। आर्मी में इमरजेंसी फिजीशियन रह चुके मोर्गन ने बताया कि वह इस मेडिकल क्राइसिस में अपनी वापसी को लेकर वह खुद को दोषी भी महसूस कर रहे हैं। पर वे अभी भी पूरी तरह से स्थिति को समझ नहीं पा रहे हैं।

दोस्तों और परिवार को गले नहीं लगा सकूंगी- जेसिका मीर

पिछले साल ऑल फीमेल वॉक में हिस्सा लेकर इतिहास बनाने वाली अंतरिक्षयात्री जेसिका मीर ने कहा- बहुत मुश्किल होगा जब मैं सात महीने बाद लौटूंगी। तब मैं परिवार और दोस्तों को गले नहीं लगा सकूंगी। अंतरिक्ष से ज्यादा मैं पृथ्वी पर आईसोलेट महसूस करूंगी। हम पृथ्वी पर आकर ही देखेंगे कि कैसे एडजस्ट करते हैं। लेकिन फिर भी अपनी फैमिली और दोस्तों को देखना ही बहुत शानदार होगा। कम से कम कुछ दूर से देखकर बात तो कर सकेंगे।

एंड्रयू मॉर्गन और जेसिका मीर रूस के अंतरिक्षयात्री ओलेग इवानोविच स्क्रिपोचका के साथ सोयुज कैप्सूल से कजाकिस्तान में लैंड करेंगे। इसके बाद आईएसएस पर तीन अंतरिक्षयात्री बचेंगे जो हाल ही में गए हैं। ये तीनों अंतरिक्ष यात्री जिस तारीख को पृथ्वी पर अएंगे उसी दिन अपोलो-13 मिशन के 50 साल पूरे हो जाएंगे। 13 अप्रैल 1970 को मिशन मून के दौरान ओपोलो सर्विस मॉड्यूल का ऑक्सीजन टैंक फट गया था। नासा ने एक रेस्क्यू मिशन बनाकर अपने चालक दल को सुरक्षित बचा लिया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.