कोरोना देश में LIVE / अब तक संक्रमण के 17480 मामले: गृह मंत्रालय ने कहा- मुंबई, कोलकाता, जयपुर और इंदौर समेत 11 शहरों में संक्रमण की स्थिति गंभीर

रविवार को सबसे ज्यादा 1580 मरीज बढ़े, इनमें 1046 संक्रमित महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 552, इसके बाद गुजरात में 367 और राजस्थान में 127 मरीज बढ़े कल 388 संक्रमित ठीक हुए; 38 की मौत हुई, महाराष्ट्र में 12 और गुजरात में 10 ने जान गंवाई

0 999,064

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है। मंत्रालय का कहना है कि खासतौर पर मध्यप्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, मेदनीपुर पूर्व, 24 उत्तर परगना, दार्जीलिंग, कैलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में स्थित गंभीर है।

कल एक दिन में सबसे ज्यादा 1580 संक्रमित बढ़े

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17480 हो गई है। सोमवार को गुजरात में 108, पश्चिम बंगाल में 29, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में 17-17 और ओडिशा में 7 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इससे पहले रविवार को 20 राज्यों में 1580 संक्रमित बढ़े। यह एक दिन में नए मामलों का सबसे बढ़ा आंकड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 265 मामले सामने आए हैं। इनमें 14 हजार 175 का इलाज चल रहा है। 2546 ठीक हुए हैं, वहीं 543 लोगों की मौत हुई है।

गोवा के बाद अब मणिपुर भी कोरोना मुक्त हुआ
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। यहां दो मरीज थे, दोनों पूरी तरह ठीक हो गए हैं। राज्य में संक्रमण के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। रविवार को गोवा भी कोराना मुक्त हुआ था। यहां भर्ती सभी 7 मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई।

कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि देश में कई लैब जांच की क्षमता बढ़ा रही हैं। उम्मीद है कि 31 मई तक रोजाना 1 लाख जांच होने लगेंगी।
  • लॉकडाउन के दूसरे फेज में सोमवार से कुछ सेवाओं में सशर्त ढील दी गई है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने भी टोल नाकों पर कलेक्शन शुरू कर दिया है।
  • उत्तरप्रदेश में मेरठ स्थित वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल प्रबंधन ने अखबार में दिए विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है। इस विज्ञापन में कहा गया था कि मुस्लिम मरीज और उनकी देखभाल करने वाले कोविड जांच कराकर ही यहां आएं। वे निगेटिव हुए तभी इलाज किया जाएगा। पुलिस ने अस्पताल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
  • केरल में 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए इटली के नागरिक रॉबेर्टो टोनिज्जो पूरी तरह ठीक होने के बाद सोमवार को बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। वहां से वे इटली जाएंगे। केरल सरकार ने बेंगलुरु जाने के लिए उन्हें टैक्सी उपलब्ध कराई। रॉबेर्टो 26 मार्च को ही ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें एहतियातन क्वारैंटाइन किया गया था।
  • 5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए
    दिन मामले
    19 अप्रैल 1580
    18 अप्रैल 1371
    13 अप्रैल 1243
    16 अप्रैल 1061
    14 अप्रैल 1031

     

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 4200 507 223
दिल्ली 2003 290 45
तमिलनाडु 1477 411 15
मध्यप्रदेश 1407 131 72
राजस्थान 1495 205 24
गुजरात 1851 105 67
उत्तरप्रदेश 1117 127 17
तेलंगाना 858 186 21
आंध्रप्रदेश 647 65 17
केरल 401 270 3
कर्नाटक 390 114 16
जम्मू-कश्मीर 350 56 5
पश्चिम बंगाल 339 62 12
हरियाणा 250 112 5
पंजाब 244 37 16
बिहार 96 42 2
ओडिशा 68 24 1
उत्तराखंड 42 9 0
हिमाचल प्रदेश 39 16 2
असम 34 17 1
छत्तीसगढ़ 36 25 0
झारखंड 41 0 2
चंडीगढ़ 29 9 2
लद्दाख 18 14 0
अंडमान-निकोबार 15 11 0
मेघालय 11 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 7 4 0
मणिपुर 2 1 0
त्रिपुरा 2 1 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 265 मामले सामने आए हैं। इनमें 14 हजार 175 का इलाज चल रहा है। 2546 ठीक हुए हैं, वहीं 543 लोगों की मौत हुई है।

6 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1407: जबलपुर के हॉस्पिटल से कोराेना का एक मरीज फरार हो गया है। पुलिस ने उसका पता बताने वाले को 10,000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि संबंधित थाने के एसएचओ और ड्यूटी पर तैनात 4 जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य में रविवार को 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 4200: यहां रविवार को 552 नए मामले सामने आए। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले 26 जिलों में सोमवार से औद्योगिक कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। इन जिलों में कोरोना के केस कम हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 1495: सोमवार को 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से जयपुर में 8, झुंझुनूं, जोधपुर और कोटा में 2-2, जबकि अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में इस बीमारी से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 205 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1117: यहां सोमवार को कानपुर में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज में रविवार देर रात एक डॉकटर की संक्रमण से मौत हो गई। वे कई दिन से वेंटिलेटर पर थे।
  • बिहार, संक्रमित- 96: बिहार में रविवार को संक्रमण के 10 मामले सामने आए। राज्य में अब तक 42 मरीज ठीक हो चुके हैं। 52 का इलाज चल रहा है। 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
  • गुजरात, संक्रमित- 1851: यहां सोमवार को 108 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल संक्रमितों में से 106 ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस बीमारी से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • दिल्ली, संक्रमित- 2003: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि रविवार को कुल 110 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। यहां मौत का आंकड़ा 45 हो गई है। जान गंवाने वाले 38 मरीज ऐसे थे, जिन्हें दूसरी कई गंभीर बीमारियां थीं। उन्होंने कहा कि आज से रैपिड टेस्ट शुरू होने की पूरी संभावना है।
  • गोवा कोरोना मुक्त हुआ

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार शाम को कहा कि राज्य में फिलहाल कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। सभी सात मरीज ठीक हो गए हैं। इन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। दूसरी तरफ, कोरोना महामारी की वजह से मजदूरों के एक से दूसरे राज्य में जाने पर गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी गई है। इस पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि जो जहां है, वहीं रहे। राज्य सरकारें मजदूरों को उनकी क्षमता और योग्यता के हिसाब से काम दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.