18 मई से नए रंग-रूप में लॉकडाउन 4.0, जानें मिल सकती है कौन सी छूट और क्या होंगी पाबंदियां

Bharat Lockdown 4.0 ke Niyam Live Updates: लॉकडाउन 4.0 में भी स्कूल, कॉलेज, मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत नहीं होगी. कुछ इलाकों में सैलून खोलने की इजाजत मिल सकती है. इसके साथ ही गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है.

0 1,000,628

नई दिल्ली. देश में हर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक कोरोना के 90887 केस हो चुके हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के तीसरे फेज की डेडलाइन रविवार को खत्म हो रही है. सोमवार से लॉकडाउन का चौथा फेज  शुरू होना है. माना जा रहा है कि इसकी अवधि 31 मई तक रहेगी. आज शाम तक गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस जारी होने की उम्मीद है. मोदी सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन का ये फेज अब तक के तीन लॉकडाउन से बिल्कुल अलग और ज्यादा रियायतों वाला होगा.

इस मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी इसकेत संकेत दे चुके हैं. वैसे लॉकडाउन 4.0 में भी स्कूल, कॉलेज, मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत नहीं होगी. कुछ इलाकों में सैलून खोलने की इजाजत मिल सकती है. इसके साथ ही गैर-जरूरी सामानों की डिलीवरी भी शुरू की जा सकती है.

कितना अलग होगा लॉकडाउन 4.0

  •  लॉकडाउन 4.0 को लेकर चर्चा है कि 19 मई के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट्स दोबारा शुरू हो सकती हैं. हालांकि, चुनिंदा रूट्स पर ही फ्लाइट की शुरुआत होगी. हालांकि, कई राज्यों की तरफ से अभी फ्लाइट सर्विस का विरोध हो रहा है.
  • ऑटो रिक्शा और कैब एग्रीगेटरों को शर्तों के साथ इजाजत दी जा सकती है. उन्हें अधिकतम 2 यात्रियों को बैठाने की परमिशन होगी. ऑटो और रिक्शा में सिर्फ एक लोग बैठ पाएंगे.
  • लॉकडाउन 3.0 में श्रमिक स्पेशल सहित कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन-4 में यह तय है कि फिलहाल रेग्युलर ट्रेनों को नहीं चलाया जाएगा.
  • इस लॉकडाउन रेस्टोरेंट, कपड़े की दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी जा सकती है.
  • इस लॉकडाउन में सरकार राज्यों को जोन तय करने का अधिकार दे सकती है. कंटेनमेंट जोन्स में और ज्यादा सख्ती हो सकती है.
  • छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को छूट देने की बात कही गई है, ताकि डिमांड और सप्लाई की चेन फिर शुरू हो सके.

आइए अब तक के तीन लॉकडाउन में क्या-क्या हुआ:-

Lockdown 3.0 (4 मई से 17 मई तक)

  1. 7 से सुबह 7 बजे तक आम लोगों का सड़कों पर मूवमेंट नहीं हो रहा.
  2. 65 साल से ऊपर बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर से बाहर नहीं निकल सकते.
  3. स्कूल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स, सोशल, पॉलिटिकल, सांस्कृतिक जमावड़ा बंद है. होटल, रेस्टोरेंट भी नहीं खुल रहे हैं.
  4. गैर-जरूरी सरकारी सेवाओं में डिप्टी सेक्रेट्री और 33 फीसदी स्टाफ आ रहे हैं. निजी संस्थान में भी 33 फीसदी स्टाफ को आने की परमिशन है.
  5. स्टेशनरी, सभी तरह की स्टैंड-अलोन शॉप खुल रही हैं. शराब की दुकानें भी खुल रही हैं. आईटी हार्डवेयर, ई-कॉमर्स में जरूरी सेवाएं दे रही हैं.
  6. पब्लिक ट्रैवल सिस्टम जैसे मेट्रो, बस, रेल, एयर, रिक्शा, ऑटो रिक्शा सेवा फिलहाल बंद हैं.
  7. रेड जोन को छोड़कर ग्रीन और ऑरेंज जोन में नाई की दुकान, स्पा और सैलून खोले जाने की इजाजत है.
  8. कंटेनमेंट इलाके को छोड़ तीनों जोन में चार पहिया वाहन में चालक के अलावा दो यात्री, दोपहिया वाहन पर पीछे भी बैठने की इजाजत है.
  9. वहीं, शादी में 50 लोगों को इजाजत और किसी की मौत होने पर 20 लोगों के आने की छूट है.

Lockdown 2.0 (14 अप्रैल से 3 मई तक)

>>बैंक शाखाएं और एटीएम, बैंकिंग संचालन के लिए आईटी विक्रेता, बैंकिंग संवाददाता और नकदी प्रबंधन एजेंसियां काम कर रही हैं.
>>मेडिकल इमर्जेंसी और विशेष मंजूरी पर दूसरे राज्य और दूसरे जिले में जाने की इजाजत है.
>>किसानों और कृषि मजदूरों को खेती से जुड़े काम करने की छूट.
>>पोस्ट ऑफिस, एलपीजी और पेट्रोल-डीजल सप्लाई जारी.
>>मनरेगा कार्यों को सामाजिक दूरी और चेहरे पर मास्क के साथ अनुमति दी गई.
>>इमरजेंसी में चार पहिया और दुपहिया वाहनों को छूट.
>>सभी आईटी सेवाएं जारी कर दी गई हैं.
>>वो सभी होटल, गेस्टहाउस और लॉज खुले रहेंगे जिनमें लॉकडाउन के कारण लोग ठहरे हुए हैं.

Lockdown (24 मार्च रात 12 बजे से 14 अप्रैल तक)
>>केंद्र सरकार, इसके स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय और सरकारी कंपनियां बंद कर दी गईं.
>>राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, उनकी स्वायत्त संस्थाओं, कंपनियों के दफ़्तर बंद कर दिए गए.
>>पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफ़ेंस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन और जेलें खुली रहीं.
>>सभी व्यावसायिक और निजी संस्थान बंद थे.
>>बाजार, स्कूल, कॉलेज, जिम, स्पोर्ट्स क्लब, मॉल, सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, होटल, कॉफी शॉप, पार्क सब बंद.
>>खाद्य सामग्री, राशन फल, सब्ज़ियों, डेयरी, दध, मीट, मछली और चारे वगैरह की दुकानें और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहीं.
>>मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और सार्वजनिक जगहें बंद.
>>प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सर्विस चालू रहीं.
>>औद्योगिक संस्थान बंद थे.
>>रेल, मेट्रो, फ्लाइट, कैब, ऑटो, रिक्शा, बसें सब बंद.

Leave A Reply

Your email address will not be published.