देश में अब तक 130 मौतें / आज 2 लोगों की जान गई: मप्र में में 52 साल के मरीज और राजस्थान में 60 साल के कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा

गंभीर स्थिति को देखते हुए आज पूरा भोपाल शहर लॉकडाउन; मेडिकल स्टोर, गैस एजेंसी, दूध पार्लर और कुछ पेट्रोल पंप खुलेंगे रविवार को देश में 23 लोगों की मौत हुई, महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 13 संक्रमितों ने दम तोड़ा; मुंबई में अब तक 30 की मौत

0 1,000,170

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के चलते मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। भोपाल में सोमवार को कोरोना से पहली मौत हुई। तीन दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती 52 साल के नरेश खटीक की रविवार रात 12.30 बजे मौत हो गई। रविवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, राजस्थान के कोटा में रविवार रात 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें बुखार और निमोनिया की शिकायत के बाद शहर के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई। देश में अब तक कोरोना से 130 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 129 लोग जान गंवा चुके हैं। रविवार को 23 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 13 संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें मुंबई में 8, पुणे में 3, औरंगाबाद में 1 और ठाणे में एक शामिल हैं। अकेले मुंबई में अब तक 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा रविवार को तमिलनाडु में दो, मध्यप्रदेश के इंदौर में दो, पंजाब में दो, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में एक-एक मरीजों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 14 हो गया है। यहां इंदौर के अलावा उज्जैन में दो, छिंदवाड़ा और खरगोन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके पहले शनिवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई थी। इनमें महाराष्ट्र में 6, मध्य प्रदेश में 3 , तमिलनाडु में 2, जबकि गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक मौत हुई।

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 45
तेलंगाना 12
मध्यप्रदेश 14
गुजरात 11
दिल्ली 07
पश्चिम बंगाल 06
राजस्थान 05
कर्नाटक 04
पंजाब 07
तमिलनाडु 05
हिमाचल 02
जम्मू-कश्मीर 02
उत्तर प्रदेश 02
केरल 02
बिहार 01
हरियाणा 02
चंडीगढ़ 01
आंध्र प्रदेश 01
कुल 129

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख मौतें राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत पंजाब 70 साल
21 मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
21 मार्च 6वीं मौत बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च 8वीं मौत पश्चिम बंगाल 57 साल
23 मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत जम्मू-कश्मीर 65 साल
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
26 मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73 साल
26 मार्च 18वीं मौत गुजरात 70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
27 मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत महाराष्ट्र 40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
29 मार्च 31वीं मौत पंजाब 62 साल
30 मार्च 32वीं मौत पश्चिम बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्यप्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
30 मार्च 38-43वीं मौत (6 मौतें‌) तेलंगाना
31 मार्च 44वीं मौत मध्यप्रदेश 49 साल (महिला)
31 मार्च 45वीं मौत केरल 68 साल
31 मार्च 46वीं मौत चंडीगढ़ 65 साल
31 मार्च 47वीं मौत पश्चिम बंगाल 48 साल (महिला)
31 मार्च 48वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल
31 मार्च 49वीं मौत महाराष्ट्र 75 साल
31 मार्च 50वीं मौत मध्यप्रदेश
1 अप्रैल 51वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
1 अप्रैल 52वीं मौत उत्तरप्रदेश 25 साल
1 अप्रैल 53वीं मौत उत्तरप्रदेश 72 साल
1 अप्रैल 54- 57वीं मौत (4 मौतें) महाराष्ट्र 56 साल
1 अप्रैल 58 से 60वीं मौत (3 मौतें) तेलंगाना
1 अप्रैल 63-63वीं मौत (3 मौतें) पश्चिम बंगाल
2 अप्रैल 64वीं मौत पंजाब 62 साल
2 अप्रैल 65वीं मौत हरियाणा 67 साल
2 अप्रैल 66वीं मौत राजस्थान 85 साल
2 अप्रैल 67वीं मौत गुजरात 52 साल
2 अप्रैल 68वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
2 अप्रैल 69वीं मौत मध्यप्रदेश 56 साल
2 अप्रैल 70 वीं मौत महाराष्ट्र 61 साल
2 अप्रैल 71वीं मौत महाराष्ट्र 58 साल
2 अप्रैल 72वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
2 अप्रैल 73वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल (महिला)
2 अप्रैल 74वीं- 77वीं (4 मौतें) दिल्ली
3 अप्रैल 78वीं मौत गुजरात 78 साल
3 अप्रैल 79वीं मौत आंध्र प्रदेश 55 साल
3 अप्रैल 80-85वीं मौत (6 मौतें) महाराष्ट्र
3 अप्रैल 86वीं मौत गुजरात
3 अप्रैल 87-88वीं मौत (2 मौतें) तेलंगाना
3 अप्रैल 89वीं मौत हिमाचल 70 साल (महिला)
3 अप्रैल 90-91वीं मौत (2 मौतें) दिल्ली
4 अप्रैल 92वीं मौत कर्नाटक 75 साल
4 अप्रैल 93वीं मौत राजस्थान 60 साल
4 अप्रैल 94वीं मौत मध्यप्रदेश 36 साल
4 अप्रैल 95वीं मौत महाराष्ट्र 47 साल
4 अप्रैल 96वीं मौत गुजरात
4 अप्रैल 97वीं मौत मध्यप्रदेश 80 साल (महिला)
4 अप्रैल 98वीं मौत मध्यप्रदेश 42 साल
4 अप्रैल 99वीं मौत तमिलनाडु 51 साल
4 अप्रैल 100वीं मौत तमिलनाडु 53 साल
4 अप्रैल 101 से 105वीं मौत (5 मौतें) महाराष्ट्र
5 अप्रैल 106वीं मौत गुजरात 62 साल
5 अप्रैल 107वीं मौत राजस्थान 82 साल
5 अप्रैल 108-109वीं मौत (2 मौतें) तमिलनाडु
5 अप्रैल 110-112वीं मौत (3 मौतें) महाराष्ट्र
5 अप्रैल 113वीं मध्यप्रदेश 50 साल
5 अप्रैल 114वीं मौत मध्य प्रदेश 53 साल
5 अप्रैल 115वीं पंजाब 70 साल
5 अप्रैल 116-123 वीं मौत (8 मौतें)  मुंबई (महाराष्ट्र)
5 अप्रैल 124 वीं मौत ठाणे महाराष्ट्र 69 साल (महिला)
5 अप्रैल 125वीं मौत औरंगाबाद, महाराष्ट्र 58 साल
5 अप्रैल 126-127वीं मौत पंजाब
5 अप्रैल 128वीं मौत हरियाणा 58 साल
6 अप्रैल 129वीं मौत मध्य प्रदेश 52 साल
6 अप्रैल 130वीं मौत राजस्थान 60 साल
Leave A Reply

Your email address will not be published.