कोरोना दुनिया में / 158 देशों में संक्रमण और 6,624 मौत: अमेरिका में कोरोनावायरस के टीके का टेस्ट शुरू, दो हजार हाईस्पीड लैब चालू हुईं
श्रीलंका में कोरोनावायरस के लक्षण छुपाने पर 6 महीने की जेल होगी जर्मनी ने फ्रांस समेत 6 देशों से लगी बॉर्डर सील की, माल ढुलाई जारी रहेगी ईरान में 24 घंटे में 129 की जान गई, 1000 से ज्यादा मामले सामने आए कनाडा में अब केवल कैनेडियन और अमेरिकी नागरिकों को ही प्रवेश मिलेगा
वॉशिंगटन. कोरोनोवायरस का कहर 158 देशों तक पहुंच गया। सोमवार दोपहर तक कुल 1 लाख 73 हजार 171 मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा 6,664 हो गया। राहत की बात ये है कि 77,789 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना संक्रमण के एक मरीज पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है। किसी दवा को इतनी तेजी से बनाकर लॉन्च करना भी ऐतिहासिक है। हम अभी भी कुछ थैरेपी और इलाज पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने लोगों से अपील की है कि कोशिश करें कि कहीं भी 10 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों। रेस्त्रां या पब्लिक फूड कोर्ट में खाने या बार में शराब पीने से बचें। इसी बीच, अमेरिका के 29 राज्यों में स्कूल पूरी तरह अगले आदेश तक बंद कर दिए गए। यहां दो हजार हाईस्पीड लैब सोमवार से शुरू हो गईं। पोप फ्रांसिस ने महामारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की। ईरान में 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर हमने अपनी सीमा बंद कर दी है। फिलहाल, यह केवल कनाडा और अमेरिका के नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इसी तर्ज पर रूस ने उसकी बॉर्डर को विदेशियों के लिए बंद कर दिया है।
अमेरिका में कोरोनावायरस के टीके का टेस्ट शुरू
अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोनावायरस से बचाने के लिए बनाए गए टीके का टेस्ट सोमवार से शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस बात की पुष्टि की। एक संक्रमित को सोमवार को इसका टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि नेशनल इंस्टीअमेरिका में कोरोनावायरस के टीके का टेस्ट शुरू ट्यूट ऑफ हेल्थ इस टेस्ट के लिए व्यवस्था कर रहा है। टेस्ट सिएटल में ‘कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट’ में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी भी टीके की पुष्टि में एक साल से 18 महीने तक का वक्त लगेगा। टीके का टेस्ट 45 लोगों पर किया जाएगा।
जर्मनी ने फ्रांस समेत 6 देशों की बॉर्डर सील की
जर्मनी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यहां की सरकार ने 6 देशों से लगने वाली अपनी सीमा बंद कर दी। गृह मंत्री हॉर्स्ट सीरोफर ने कहा, “हम जानते हैं कि सीमा बंद करने का फैसला बहुत कड़ा और तकलीफदेह है। लेकिन, संक्रमण नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। सोमवार दोपहर 3 बजे से हम ऑस्ट्रिया, स्विटजरलैंड, फ्रांस, लग्जमबर्ग और डेनमार्क से लगने वाली सीमाएं अगले आदेश तक बंद की जा रही हैं। माल ढुलाई प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएगी।”
ट्रम्प का मार-ए-लागो रिजॉर्ट बंद किया गया
संक्रमण फैलने की आशंका के चलते फ्लोरिडा स्थित ट्रम्प का मार-ए-लागो रिजॉर्ट बंद कर दिया गया है। पूरे रिजॉर्ट को सैनेटाइज किया जाएगा। यहां पर पिछले हफ्ते ट्रम्प की ब्राजीलियन डेलीगेशन के साथ बैठक हुई थी। बैठक में शामिल ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के प्रेस सेक्रेटरी बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद ट्रम्प और बोल्सोनारो ने भी अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
एयर न्यूजीलैंड 30 फीसदी कर्मचारी हटाएगी
न्यूजीलैंड की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर न्यूजीलैंड के सीईओ ग्रेग फोरान ने सोमवार को एक बयान जारी किया। इसमें कहा, “यह कड़वा सच है लेकिन हमें स्वीकार करना होगा। कोरोनावायरस के चलते हमारी ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। इस तथ्य के मद्देनजर हमें 12,500 कर्मचारियों के स्टाफ में 30 फीसदी कटौती करनी होगी।” सोमवार को ही न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एडर्न ने माना था कि कोरोनावायरस का देश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर हो सकता है।
श्रीलंका में कोरोनावायरस वायरस के लक्षण छुपाए तो 6 महीने की जेल
श्रीलंका में कोरोनावायरस के लक्षण छिपाने वालों को 6 महीने की सजा होगी। संक्रमण प्रभावित देशों से आकर क्वारैंटाइन सेंटर नहीं जाने वालों को भी यह सजा भुगतनी होगी। कोलंबो के डीआईजी अजित रोहाना के मुताबिक, “ऐसे लोगों को बिना किसी वॉरंट के गिरफ्तार किया जाएगा।” पुलिस ने कोरोनावायरस पर भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों को भी चेतावनी दी है। इस मामले में 23 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डीआईजी ने बताया कि देश के हर पुलिस स्टेशन में 7 अधिकारियों को तैनात किया गया है। ये अधिकारी लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी देंगे। श्रीलंका में सोमवार तक संक्रमण के 22 मामले सामने आ चुके हैं। इनका इलाज कोलंबो के एक अस्पताल में चल रहा है।
चीन के 13 प्रांत में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
चीन में 13 प्रांत में सोमवार दोपहर तक कोरोनावायरस का कोई मामला नहीं सामने आया। इनमें तिब्बत और शिनजियांग ऑटोनोमस रीजन, चिंगहई, फुजियान, अनहुई, जिआंग्शी, शंशी, हुनान, जिआंग्शु, चोंग्किंग, गुइझोऊ, जीलिन और तिआंजिन हैं।
दक्षिण कोरिया सतर्क
साऊथ कोरिया में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं लेकिन सरकार हर तरह की सतर्कता बरत रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की अधिकारी किम गेन्गलिप ने सोमवार को कहा, “मुश्किल दौर फिलहाल खत्म नहीं माना जा सकता। हमने यूरोप से आने वाले लोगों पर जो प्रतिबंध लगाए थे, फिलहाल इन्हें हटाया नहीं जाएगा। कुछ दिनों बाद समीक्षा जरूर की जा सकती है।”
अमेरिका में 69 की मौत
अमेरिका ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं। सोमवार सुबह तक यहां कुल 3,802 मामले सामने आए। 69 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क समेत 29 राज्यों में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। कुछ राज्यों में कॉलेज भी बंद किए गए हैं। नेवी शिप यूएसएस बॉक्सर पर एक सैनिक संक्रमित पाया गया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस के मुताबिक, सोमवार से दो हजार हाईस्पीड लैब काम शुरू कर देंगे। इससे संक्रमित लोगों की पहचान और इलाज आसान हो जाएगा। हेल्थ इमरजेंसी पहले ही घोषित की जा चुकी है।
अमेरिका ने कहा- नेशनल लॉकडाउन नहीं होगा
अमेरिका में कुछ टैक्स्ट मैसेज के जरिए ये अफवाह फैलाई जा रही थी कि ट्रम्प सरकार जल्द ही नेशनल लॉक डाउन का ऐलान करने वाली है। सोमवार को व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने ट्विटर पर यह साफ कर दिया कि नेशनल लॉक डाउन की खबरें महज अफवाह हैं और ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा।
जैक मा ने मास्क और टेस्टिंग किट्स डोनेट कीं
ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने सोमवार सुबह एक फोटो ट्वीट की। कैप्शन में लिखा, “मास्क और कोरोनावायरस टेस्ट किट्स से भरा एक शिप मैंने अमेरिका रवाना किया है। मेरे अमेरिकी दोस्तों को शुभकामनाएं।” इसके साथ उन्होंने नमस्ते वाला इमोजी भी शेयर किया।
नॉर्थ अमेरिका में डिज्नी के सभी स्टोर्स बंद
उत्तरी अमेरिका में डिज्नी के सभी स्टोर्स 17 मार्च से अगले आदेश तक बंद किए जाएंगे। कंपनी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। बता दें कि अमेरिका के कई शहरों में डिज्नी के पार्क मौजूद हैं। इसके अलावा वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट नाम से होटल चेन और वीरो बीच रिजॉर्ट भी हैं।
लॉस एंजिल्स में सन्नाटा
लॉस एंजिल्स में सभी नाइट क्लब, बार और रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने एक बयान में कहा, “आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।” मेयर एरिक ग्रेसिटी ने अलग से भी एक बयान जारी किया। हालांकि, होम डिलिवरी सर्विस बहाल रखी गई हैं क्योंकि इस शहर में टूरिस्ट की तादाद काफी रहती है।
जापान में टेलिग्रेजुएशन
जापान में हर साल मार्च में ग्रेजुएशन सेरेमनी होती हैं। लेकिन, कोरोनावायरस के चलते इस बार स्कूल और कॉलेज अनिश्चकाल के लिए बंद कर दिए हैं। अब सरकार ने शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि वो टेलिग्रेजुएशन कराएं।
लेबनान में लॉकडाउन
लेबनान ने अपने सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। सीमाओं और बंदरगाहों पर दो हफ्ते तक किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। सूचना मंत्री मन्नान अब्दुल समद के मुताबिक, जब तक बेहद जरूरी नहीं होगा, तब तक लोग घर से नहीं निकलेंगे। कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें। यहां सोमवार तक 100 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 3 की मौत हुई है।
ईरान के कोम में कोरोनावायरस से अयातुल्लाह की मौत
ईरान के कोम शहर में अयातुल्लाह हशम बथाई की कोरोनावायरस से मौत हो गई। उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिया समुदाय में धर्म के ज्ञानी को अयातुल्लाह की उपाधि दी जाती है। हशम बथाई ईरान के सर्वोच्च नेता की देखरेख वाली विशेषज्ञों की सभा के सदस्य थे। वायरस से मरने वाले वह 14वें ईरानी अधिकारी हैं। पवित्र शहर कोम वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
पोप फ्रांसिस भी सक्रिय
कोरोना महामारी ने सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को भी चिंतित कर दिया। पोप रविवार दोपहर वेटिकन से निकलकर रोम की खाली सड़कों पर नजर आए। वेटिकन के एक बयान में कहा गया, ‘‘पोप रोम की सड़कों पर निकले। दो उन स्थानों पर गए जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालू आते हैं।’’ रविवार को वेटिकन स्थित सेंट पीटर्स स्क्वेयर चर्च खाली नजर आया।
देश | मामले | मौत |
चीन | 80,880 | 3,213 |
इटली | 24,747 | 1,809 |
ईरान | 14,991 | 853 |
दक्षिण कोरिया | 8,236 | 75 |
स्पेन | 8,794 | 297 |
जर्मनी | 6,248 | 13 |
फ्रांस | 5,423 | 127 |
अमेरिका | 3,802 | 69 |
जापान | 1,541 | 34 |
ब्रिटेन | 1,391 | 35 |
भारत | 119 | 02 |
नोट: आंकड़े सोमवार 16 मार्च तक के हैं।