कोरोना संकट: CBSE बोर्ड की 10वीं की बची हुईं परीक्षाएं नहीं होंगी, औसत के मुताबिक मिलेगा ग्रेड

12वीं के बचे हुए 12 विषयों में केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं ही ली जाएंगी. हालात सामान्य होते ही कॉपियों के जांचने का काम शुरू हो जाएगा.

0 999,157

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस संकट और लागू लॉकडाउन के बीच सीबीएसई बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई की दसवीं बोर्ड की बची हुईं परीक्षाएं अब नहीं होंगी. केवल दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव के चलते रद्द हुई परीक्षाओं को ही दोबारा कराया जाएगा. दसवीं के छात्रों को बची हुई परीक्षाओं में औसत के मुताबिक ग्रेड दिया जाएगा.

हालात सामान्य होते ही कॉपियों के जांचने का काम शुरू होगा

वहीं, 12वीं के बचे हुए 12 विषयों में केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं ही ली जाएंगी. बताया जा रहा है कि हालात सामान्य होते ही कॉपियों के जांचने का काम शुरू हो जाएगा. सीबीएसई के मुताबिर, कॉपियां जांचने और रिजल्ट के आने में अभी कम से कम ढाई महीने लगेंगे. सबकुछ लॉकडाउन की स्थिति पर निर्भर करेगा.

बच्चों में आ रहे तनाव को लेकर सीबीएसई सचिव ने क्या कहा है?

बच्चों में आ रहे तनाव को लेकर सीबीएसई सचिव ने कहा है, ‘’अध्यापक और बच्चे दोनों के लिए ऑनलाइन शिक्षा नई व्यवस्था है. ऐसे तनाव तो आएगा ही. लेकिन सीबीएसई अध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षा के दौरान रचनात्मकता को बढ़ाने की सलाह दे रहा है. ताकि बच्चे तनावग्रस्त न हो. पैरेंट्स भी घर पर इसे दूर करने में मदद करें.’’

बता दें कि कल ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने के निर्देश दिए हैं. राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को कहा गया है कि राज्य के बोर्ड जल्द से जल्द कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करें. साथ ही सभी राज्य सीबीएसई को भी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए व्यवस्था मुहैया कराएं. ताकि जल्द से जल्द परीक्षा के परिणाम घोषित किये जा सके.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.