तमिलनाडु / कोरोना संक्रमित मरीज ने डॉक्टर पर थूका, पुलिस ने उस पर जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया

पुलिस ने कहा- देश में जो हालात है, उनमें डॉक्टर पर थूकना बेहद गंभीर अपराध है कोरोना के मरीज ने जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर पर अपना मास्क उतारकर फेंक दिया था महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा संक्रमण के 969 मामले हैं

0 999,166

तिरुचिरापल्ली. सरकारी अस्पताल में भर्ती करोना संक्रमित मरीज के डॉक्टर पर थूके जाने को लेकर कार्रवाई की गई है। 40 साल के इस मरीज ने डॉक्टर पर थूका था। इसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 यानी जान से मारने की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मौजूदा हालात में कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए बहुत सारे प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इन हालात में ऐसा करना गंभीर अपराध है।

देश में दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु में सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 969 हो गई है और संक्रमण से 11 लोगों की जान गई है।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा था मरीज
पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद मरीज को शनिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जब डॉक्टर मरीज की जांच के लिए पहुंचा तो उसने अपना मास्क उतारकर डॉक्टर पर फेंक दिया। यह मरीज दूसरे मरीजों और स्टाफ पर चिल्ला रहा था। जब से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया तो वह जांच में सहयोग से इनकार कर रहा था।

65 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित
नागापट्टिनम जिले में एक 65 साल के डॉक्टर में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है। वह प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। तीन हफ्ते पहले यह डॉक्टर अमेरिका से वापस लौटे थे। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस डॉक्टर से जिन भी लोगों ने इलाज करवाया है, वे खुद ही अपने बारे में जानकारी प्रशासन को दे दें ताकि उनका टेस्ट किया जा सके। प्रशासन ने जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9751425002 और 950049302 भी जारी किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.