अजीत जोगी को लेकर देर रात उड़ी ये अफवाह, डॉक्टर ने कहा- हालत नाजुक, लेकिन बुरी खबर नहीं

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) के सुप्रीमो अजीत जोगी (Ajit Jogi) के निधन को लेकर अफवाह उड़ी थी.

0 1,000,254

छत्तीसगढ़ राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी (Ajit Jogi) को कार्डियक अरेस्ट के बाद रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में बीते 9 मई को भर्ती कराया गया. वह‍ फिलहाल कोमा में हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसी बीच, 10 मई की देर रात सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह वायरल हो गई. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन को उनके शुभचिंतकों के कॉल आने लगे. इसके बाद तुरंत अस्पताल की ओर से डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए अफवाह को झूठा बताया और उनकी तबीयत को लेकर जानकारी दी.

तीसरे मेडिकल बुलेटिन में दी ये जानकारी

9 से 10 मई के बीच में अजीत जोगी की तबीयत को लेकर तीन मेडिकल बुलेटिन जारी किए जा चुके हैं. इसमें बताया गया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अभी भी हाइपोक्सिया की स्थिति है. उनका मस्तिष्क न के बराबर काम कर रहा है. उन्हें वेंटीलेटर के जरिये सांस दी जा रही है. अगले 48 घंटों में समझ आएगा कि शरीर दवाइयों को क्या रिस्पॉन्स दे रहा है. हालांकि, अजीत जोगी का हृदय अभी सामान्य रूप से काम कर रहा है. ब्लड प्रेशर भी दवाओं के बिना नियंत्रण में आ गया है, लेकिन वह कोमा में हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.