तीन किलोमीटर तक फैली जहरीली गैस, 5,000 से ज्यादा लोग बीमार, 8 की मौत
यह घटना विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में तड़के 3 बजे हुई, कई लोग बेहोश होकर सड़क पर गिरे वेंकटपुरम गांव के आसपास लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है, शरीर पर लाल निशान पड़े
अमरावती.आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam andhra pradesh)में के आरआर वेंकटपुरम (RR Venkatapuram) गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची. बताया कि कम से कम 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए और 8 की मौत हो गई.
In the wake of the situation in Visakhapatnam, PM @narendramodi has called for a meeting of the NDMA at 11 AM.
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने बताया कि आर.आर. वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गई है.नगर आयुक्त ने तीन मौतों की पुष्टि की. आयुक्त के अनुसार संख्या अधिक हो सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार यह गैस तीन किलोमीटर के दायरे में फैली है और कुछ गांवों को खाली कराया गया है.आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। हालांकि, दो लोगों की मौत दहशत में भागते समय हुए हादसे में हुई। बताया जा रहा है कि गैस मल्टीनेशनल कंपनी एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से लीक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है।
In the villages surrounding the Polymer factory in #Vishakapatnam several animals that were tied up, were seen gasping for breath. While the people fled in fear, animals were left to their fate. Can't confirm now whether they all died or were in a temporary state of numbness. pic.twitter.com/e9rCKAnWU1
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) May 7, 2020
कई लोग घरों में ही गिरकर बेहोश हो गए
Another shocking video of people who collapsed while trying to escape from a neighbouring village. They're not dead, they collapsed after inhaling styrene that leaked form the LG Polymer factory in #Vishakapatnam pic.twitter.com/GczOO4sT8G
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) May 7, 2020
राज्य के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि गैस करीब 3 किलोमीटर के दायरे में फैली है। खबर लगते ही कई लोग मौके पर भी पहुंचे, लेकिन आंखों में जलन और गैस की बदबू के कारण वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले हैं। कुछ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। कुछ के शरीर पर लाल निशान पड़ गए।
पुलिस ने बताया- 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। उधर, पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है। गोपालपट्टनम सर्किल के इंस्पेक्टर रामान्या ने मीडिया को बताया कि उन्हें करीब 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले। घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।
Update: 6 Dead. 4 at King George Hospital and 2 in a village close by.
Evacuation process almost complete. NDRF, police and revenue officials checked every home inside the villages for those stranded.
CM Jagan Mohan Reddy to visit the location this afternoon. https://t.co/gl2YB7YwG0
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) May 7, 2020
20 की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि 20 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे हैं। सरकारी अस्पताल में करीब 150 लोग भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को गोपालपुरम के निजी अस्पतालों में भी भर्ती किया गया है।
Here's an eye witness narrating what happened. He says, "It was early in the morning and looked all foggy. Where do we run to? The entire area was covered with this mist-like chemical. It caused a burning sensation. People were fainting even as they were walking." #Vishakapatnam pic.twitter.com/vzwdKjai3m
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) May 7, 2020
Lot of people found unconscious. People complain of vomiting and feeling nauseous. Around 3AM in the morning the chemical leak began. Do notice in this video gow the woman suddenly collapsed. #Vishakapatnam #AndhraPradesh pic.twitter.com/VJVhQTwmmt
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) May 7, 2020
Tragedy in #Vishakapatnam, Styrene chemical leaked from LG Polymers. 3 reported dead, hundreds rushed to hospital. Around 20 villages present around the factory. Many feared trapped inside their homes. ##AndhraPradesh pic.twitter.com/CiHQcQEOWH
— Paul Oommen (@Paul_Oommen) May 7, 2020