तीन किलोमीटर तक फैली जहरीली गैस, 5,000 से ज्यादा लोग बीमार, 8 की मौत

यह घटना विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में तड़के 3 बजे हुई, कई लोग बेहोश होकर सड़क पर गिरे वेंकटपुरम गांव के आसपास लोगों ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की है, शरीर पर लाल निशान पड़े

0 999,105

अमरावती.आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम  ( Visakhapatnam andhra pradesh)में के आरआर वेंकटपुरम (RR Venkatapuram) गांव  में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.  मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची. बताया कि कम से कम 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए और 8 की मौत हो गई.

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने बताया कि आर.आर. वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस रिसाव के बाद एक बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गई है.नगर आयुक्त ने तीन मौतों की पुष्टि की. आयुक्त के अनुसार संख्या अधिक हो सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार यह गैस तीन किलोमीटर के दायरे में फैली है और कुछ गांवों को खाली कराया गया है.आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। हालांकि, दो लोगों की मौत दहशत में भागते समय हुए हादसे में हुई। बताया जा रहा है कि गैस मल्टीनेशनल कंपनी एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से लीक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई है।

कई लोग घरों में ही गिरकर बेहोश हो गए

राज्य के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि गैस करीब 3 किलोमीटर के दायरे में फैली है। खबर लगते ही कई लोग मौके पर भी पहुंचे, लेकिन आंखों में जलन और गैस की बदबू के कारण वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले हैं। कुछ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। कुछ के शरीर पर लाल निशान पड़ गए।

यह तस्वीर गैस लीक के बाद की है। वेंकटपुरम में एलजी पॉलीमर्स इंडस्ट्री 1961 में स्थापित की गई थी।

 

पुलिस ने बताया- 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले 
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। उधर, पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है। गोपालपट्टनम सर्किल के इंस्पेक्टर रामान्या ने मीडिया को बताया कि उन्हें करीब 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले। घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।

20 की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि 20 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे हैं। सरकारी अस्पताल में करीब 150 लोग भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को गोपालपुरम के निजी अस्पतालों में भी भर्ती किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.