CBSE बोर्ड रिजल्ट 11 और 13 जुलाई को नहीं / बोर्ड ने कहा- 12वीं और 10वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का वायरल हो रहा नोटिफिकेशन फेक है, हमने अभी कोई तारीख नहीं बताई

गुरुवार दोपहर ANI के हवाले से पहले बोर्ड रिजल्ट की तारीखें CBSE के नोटिफिकेशन के साथ जारी की गईं, लेकिन 20 मिनट बाद ही उसे वापस ले लिया गया बोर्ड ने शाम 4:50 को ट्वीट करके वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को फेक बताया और कहा कि, अभी तारीख नहीं बताई है

0 990,207

नई दिल्ली. CBSE बोर्ड ने गुरुवार दोपहर उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 11 जुलाई और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 13 जुलाई को आने की बात कही गई थी। दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से पहले बोर्ड रिजल्ट की तारीखें CBSE के नोटिफिकेशन के साथ जारी की गईं, लेकिन 20 मिनट बाद ही उसे वापस ले लिया गया।

CBSE पीआरओ रमा शर्मा ने रिजल्ट की तारीखों के बारे में दैनिक भास्कर को बताया कि, ‘हमारी तरफ से रिजल्ट की तारीखों का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। स्टूडेंट्स को इस समय सिर्फ आधिकारिक सूत्रों से आने वाली खबरों पर ही भरोसा करना चाहिए।’

बोर्ड ने फेक न्यूज अलर्ट जारी किया

बोर्ड की ओर से सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शाम 4:50 को ट्ववीट करके वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को फेक बताया हैऔर कहा कि हमारी ओर से अभी तारीख नहीं बताई गई। रिजल्ट का इंतजार कर रहे लोगों को CBSE की ऑफिशियल साइट और इसके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी होने वाली घोषणा का इंतजार करना चाहिए।

CBSE बोर्ड की ओर से जारी किया गया फेक न्यूज अलर्ट।

 

वायरल हो रही इस प्रेस रिलीज को ANI ने वापस लिया

शाम 4 बजकर 10 मिनट पर जारी रिजल्ट के नोटिफिकेशन को ANI ने यह कहते वापस ले लिया। ANI की ओर से कहा गया कि, ये रिलीज गलत है और हमें इस गलती का अफसोस है।

सुप्रीम कोर्ट में केस जाने के बाद रद्द हईं थी एग्जाम्स

बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक 12वीं पास करने के बाद छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए नामांकन की समय सीमा होती है। उस समय सीमा के अंदर ही रिजल्ट दिया जाएगा। बोर्ड ने 27 जून को सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया गया है। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थीं। सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड की तरफ से सरकार ने बताया था कि अब 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा।

JEE और NEET एंट्रेंस एग्जाम से पहले रिजल्ट

शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड एग्जाम रद्द करने के बाद जुलाई में होने वाली JEE और NEET एंट्रेंस एग्जाम को भी टाल दिया है। अब ये तीनों परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई और नीट 2020, 26 जुलाई को आयोजित किया जाना था लेकिन अब ये तीनों ही 1 से 27 सितंबर के बीच होगी।

एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों में ये बदलाव हुआ

एंट्रेस एग्जाम पहले की तारीख नई तारीख
JEE Main  18 से 23 जुलाई   1 से 6 सितंबर
JEE Advance  23 अगस्त   27 सितंबर 
NEET   26 जुलाई  13 सितंबर 
Leave A Reply

Your email address will not be published.