नीट यूजी 2020 की परीक्षा टली, मई के आखिरी में होने की उम्मीद

नीट परीक्षा 3 मई को निर्धारित की गई थी. वहीं जईई एग्जाम अप्रैल में होने थे. सूत्रों के अनुसार अब दोनों परीक्षाओं को मई के आखिरी सप्ताह में शेड्यूल किा जा सकता है.

0 999,112

नई दिल्ली. देश में फैल रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के कारण National Eligibility cum Entrance Test (NEET) एंट्रेंस एग्जाम को एचआरडी मिनिस्ट्री ने बढ़ा दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने नीट 2020 यूजी की परीक्षा को
फिलहाल रद्द कर दिया है.

करीब-करीब सभी बोर्ड ने अपनी परीक्षाओं और क्लासों को स्थगित कर दिया है.प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है.

नीट यूजी 2020 परीक्षा से पहले जेईई मेन को स्थगित कर दिया गया था लेकिन नीट यूजी 2020 को लेकर स्थिति साफ नहीं थी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मई के आखिरी हफ्ते तक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि नीट परीक्षा 3 मई को निर्धारित की गई थी. वहीं जईई एग्जाम अप्रैल में होने थे. सूत्रों के अनुसार अब दोनों परीक्षाओं को मई के आखिरी सप्ताह में शेड्यूल किा जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.