कोरोना के बीच बड़ी राहत : इस साल नहीं बढ़ेगी IIT और IIIT की फीस

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (HRD Minister Ramesh Pokhriyal) ने घोषणा की कि 2020-21 के शैक्षणिक वर्ष के लिए IITs और IIITs फीस नहीं बढ़ाएंगे.

0 1,001,205

पूरे देश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट के बीच सरकार ने आईआईटी (IITs) और IIITs में इस साल फीस न बढ़ाने का फैसला लिया है. रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने घोषणा की कि 2020-21 के शैक्षणिक वर्ष के लिए IITs और IIITs फीस नहीं बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आईआईटी काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी और डायरेक्टर्स से बात करने के बाद ये फैसला लिया गया है.

आईआईटी में तो ज्यादा फीस नहीं है, लेकिन आईआईआईटी में प्रति सेमेस्टर लाखों रुपये फीस है. यह फैसला, बीटेक, एमटेक और पीएचडी प्रोग्राम पर लागू होगा. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय हॉस्टल फीस भी नहीं बढ़ाने पर बात करेगा.

बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने पहले ही कह दिया था कि इस साल फीस में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. लेकिन अब इस फैसले के बाद कुल 23 आईआईटी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए फीस नहीं बढ़ाएंगे.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र से सहायता प्राप्त IIITs से कहा गया है कि वे स्नातक कोर्सेज के लिए हर साल 10 फीसदी फीस बढ़ाने वाले नियम को इस साल लागू नहीं करें. साथ ही दूसरे प्रोग्रामों के लिए भी फीस न बढ़ाने के लिए कहा गया है. आगे उन्होंने कहा कि इसी तरह से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप वाले IIITs से भी अपील की गई है कि वे भी इस एकेडमिक सेशन के लिए ट्यूशन फीस न बढ़ाएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.