-
पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर मीडिया से बात करते हुए अगला चुनाव लड़ने के संकेत दिए अमरिंदर सिंह ने
-
दिल्ली में बिजली सब्सिडी को नाटक बताया, कहा-पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी की कोई तुलना नहीं
-
ईटीटी और बीएड टेट पास बेरोजगारों के प्रदर्शन पर पहली बार बोले सीएम
-
22 हजार काॅलोनियों को नियमित करने की जल्द लाएंगे नीति : मोहिंदरा
चंडीगढ़. पंजाब सरकार अगले दो सालों तक प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां देगी। यह नौकरियां 17 सरकारी विभागों, में होंगी। बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने की कोशिश करेंगे। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणाएं कीं। सीएम ने माफिया राज को खत्म करने का वायदे भी दोहराया। उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने की बात कही। लेकिन कोई समय नहीं नहीं बताई। कैप्टन ने कहा- बरगाड़ी के आरोपियों को सजा भी दिलाएंगे।
बिजली- व्हाइट पेपर जल्द करेंगे पेश
घरेलू खपतकारों के लिए किफ़ायती बिजली के मुद्दे पर कैप्टन ने कहा कि हालांकि अंतिम विवरण रेगुलेटरी अथॉरिटी की मंज़ूरी के बाद ही सांझे किए जाएंगे लेकिन उनकी सरकार ने बिजली के रेटों को इस तरीके से तर्कसंगत करन का फ़ैसला किया है जिससे आम आदमी का बोझ कम होगा और बिजली और किफ़ायती बन जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली क्षेत्र में व्हाइट पेपर जल्दी ही पेश किया जाएगा। सीएम ने दावा किया है कि उनकी सरकार हर हाल में बिजली सस्ती मुहैया करवाने के लिए जो वायदे किए है, उसको हरहाल में पूरा किया जाएगा।
रोजगार- 2022 तक 20 लाख युवाओं को
बेरोजगारी को सबसे बड़ी चिंता बताते हुए उन्होंने एलान किया कि अगले दो सालों में एक लाख सरकारी पद भरे जाएंगे, जिनका चयन का काम पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि 2022 तक कुल 20 लाख नौजवानों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इनमें कंपनियों में प्लेसमेंट के साथ-साथ राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी विभाग भी शामिल है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस का हिस्सा हैं। हम उनकी सभी इच्छाओं को ध्यान में रखेंगे और इसके लिए एक समाधान खोजने की कोशिश करेंगे। कैप्टन ने कहा कि वह सिद्धू तो तब से जानते हैं जब वह दो वर्ष के थे। सिद्धू के साथ कोई निजी विवाद नहीं है। एक बार जब सिद्धू कुछ करने का मन बना लेते हैं तो तो कोई भी उन्हें बदल नहीं सकता है।
कैप्टन सरकार के तीन साल पूरे
कैप्टन अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सिद्धू द्वारा पंजाब के साथ संबंधित मामले राज्यस्तर पर उठाने के बजाय केंद्र स्तर पर उठाने के बारे में पूछे गए सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह पार्टी में किसी के साथ कोई भी मुद्दे पर विचार का स्वागत करते हैं।
मध्य प्रदेश में घटे राजनीतिक घटनाक्रम पर पूछे गए सवाल पर कैप्टन ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मसला है। इस मामले पर पार्टी हाईकमान ही कोई टिप्पणी कर सकता है। उनका अधिकार पंजाब तक सीमित है।
मैं अभी पूरा जवान: कैप्टन अमरिंदर
अगला चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने कहा, ‘मैं अभी भी पूरा जवान हूं। क्या आप सोचते हो कि चुनाव लड़ने के लिए मैं बूढ़ा हो गया?’ वह अगला विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। कैप्टन ने इस बयान से विरोधियों की जुबान बंद कर दी है। दरअसल, कैप्टन ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से दी जा रही बिजली सब्सिडी को अरविन्द केजरीवाल का नाटक बताते मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी की कोई तुलना नहीं की जा सकती। वहां की सरकार को न किसानों और न पुलिस पर खर्च करना पड़ता है।
- ईटीटी टेट और बीएड टेट पास बेरोजगारों द्वारा पटियाला में सीएम आवास और संगरूर में शिक्षामंत्री विजयइंदर सिंगला की कोठियों का घेराव करने के मसले पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली बार चुप्पी तोड़ी।
- सरकार के 3 साल पूरे होने पर कार्यक्रम के दौरान कैप्टन ने कहा कि मंत्रियों या सीएम के निवास के बाहर धरने लगाने से सरकार पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है। सरकार इन लोगों की मांगों को लेकर गंभीर है और इनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है।
लेकिन अगर यह सोचा जा रहा है कि धरने प्रदर्शन कर सरकार पर किसी तरह का कोई दबाव बनाया जाएगा तो यह ठीक नहीं है। सरकार इनकी मांगों को लेकर वित्त मंत्री व शिक्षा मंत्री से मामले का हल निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, ईटीटी टेट और बीएड टेट पास बेरोजगार कैप्टन के मोती महल का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस ने बेराेजगार अध्यापकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। वे बेरोजगार अभी धरने में बैठे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने वादे के बावजूद मांगे नहीं मानीं इसलिए 18 को फिर कैप्टन के आवास को घेरेंगे।
अगले 2 सालों में पूरी स्थिति सुधार देंगे : स्थानीय निकाय मंत्री
स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने भरोसा दिया कि पिछली सरकार के शासनकाल में विकसित हुई 22,000 अवैध काॅलोनियों को नियमित करने के लिए संशोधित एकमुश्त निपटारा नीति जल्द लाई जाएगी। अगले 2 सालों में पूरी स्थिति सुधार देंगे। रेशनलाइजेशन नीति पर शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि इसके तहत 23156 टीचर्स में से 14 हजार की सेवाएं नियमित की गई हैं।
बड़ी रैली के प्लान पर कोराेना ने फेरा पानी
कांग्रेस सरकार 3 साल पूरे होने पर बड़ा कार्यक्रम करना चाहती थी लेकिन कोरोना वायरस ने पानी फेर दिया। समारोह में केवल कैबिनेट मंत्री, सांसद और पंजाब प्रभारी आशा कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं कुछ विधायक व अफसर ही पहुंचे।
सिद्धू जब दो साल के थे, तब से जानता हूं, मेरा उनसे कोई निजी मसला नहीं : कैप्टन
कैप्टन ने कहा कि आप क्या सोचते हो कि मतदान लड़ने के लिए मैं बूढ़ा हो गया?’ अभी भी मैं पूरा जवान हूं। इस बात वहां बैठे लोग हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल उनसे पूछा गया था कि क्या वह 2022 में का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदा भूमिका और रुतबे संबंधी पूछे जाने पर कैप्टन ने कहा कि पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी और टीम का हिस्सा हैं और किसी भी फैसले पर हम उसकी इच्छाओं पर विचार करेंगे। वह सिद्धू को उस समय से जानते हैं, जब वह दो वर्षों के थे और उनका सिद्धू के साथ कोई निजी मसला नहीं है।
पीएसपीसीएल की सब्सिडी 31 मार्च से पहले दे दी जाएगी
वित्त मंत्री ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब 6 मार्च, 2020 तक जीपीएफ एडवांस और सेवामुक्ति लाभों समेत कर्मचारियों के लाभों का कोई बकाया बाकी नहीं है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पीएसपीसीएल की कुल सब्सिडी की अदायगी 31 मार्च से पहले कर दी जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार से विरासत में मिले पावर सब्सिडी के 5500 करोड़ रुपए को घटा कर 2500 करोड़ रुपए पर लाया गया है और जो अगले साल तक बिल्कुल क्लियर हो जाएगी।