नई दिल्ली. लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही दिल्ली में काम करने वाले लोग अपने राज्यों की ओर जाने लगे थे। लेकिन, शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पैदल आ रहे लोगों को उनके गांवों और शहरों तक पहुंचाने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद दिल्ली से हजारों लोग शनिवार शाम अपने घरों से निकलने लगे। लोगों को लगा कि वे बसों से घरों तक आसानी से पहुंच जाएंगे। नतीजा यह हुआ कि आनंद विहार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर शनिवार रात 15 से 20 हजार लोग इकट्ठा हो गए थे। लोगों को तो परेशानी हो ही रही थी, पर इतनी भीड़ देखकर प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए।
Delhi: Food being distributed to the needy outside Government Sarvodaya Kanya Vidyalaya in Ghazipur area. "Food is being provided at around 600 schools in Delhi," Deputy CM Manish Sisodia yesterday said. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/SOyereDw7b
— ANI (@ANI) March 29, 2020
लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार रात से ही लोगों को डीटीसी की बसों से उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगने वाले लाल कुंआ इलाके के पास छोड़ना शुरू किया। इसके लिए लगभग 600 बसें लगाई गईं। केजरीवाल सरकार ने प्राइवेट बस संचालकों से भी बात कर करीब 300 बसें हायर की हैं। ये बसें सुबह 6 बजे से गोरखपुर, आगरा, एटा, इलाहाबाद, लखनऊ जैसे शहरों में मुसाफिरों को पहुंचाने में लग गईं।
Gorakhpur: Govt officials record temperature & stamp people who came from Delhi before allowing them to board buses for their destination in the district. Naib Tehsildar Radheshyam Gupta says, "The stamp shows that the person's temperature has been recorded". #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/bDdl0ZKOtI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2020
रविवार को भी सुबह से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग आनंद विहार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल आने लगे। दिल्ली पुलिस बैरिकेड लगाकर इन लोगों को यहां आने से रोक रही है। इन्हें अपने वर्तमान ठिकानों पर लौटने के लिए कहा जा रहा है। कुछ लोग लौट भी रहे हैं, लेकिन अभी भी करीब 500 के आसपास लोग यहां खड़े हैं। दिल्ली पुलिस, प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, दिल्ली नागरिक सुरक्षा की टीम यहां मौजूद है। ये तमाम लोग यहां व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं।
UP CM Yogi Adityanath today met nodal officers of all states and asked them to make arrangements for migrants in their respective states. The CM has reiterated his appeal to the people to stay wherever they are and follow government guidelines to fight #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/MRSDs2vEK1
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2020
बस टर्मिनल पर इकट्ठा हो रहे लोगों को पुलिस जवान लगातार समझाइश दे रहे हैं। लोगों को समझाया जा रहा है कि ‘आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी के लिए उचित व्यवस्था की गई है।’ इन्हें मास्क लगाने और एक-दूसरे से दूर-दूर खड़े रहने के लिए भी लगातार कहा जा रहा है। एनडीआरएफ की टीमें यहां लोगों के हैंड सेनिटाइज करने के काम में भी लगातार जुटी हुई हैं।
Ghaziabad: Huge number of migrant workers continue to walk along the national highway 9 in Indirapuram, in absence of transport services due to #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/8S1Itr6UXQ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2020