YES Bank के कस्टमर्स के लिए बड़ी राहत, अन्य बैंक खातों से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान

यस बैंक (YES Bank) ने ट्वीट किया, ‘आईएमपीएस/एनईएफटी सेवाएं अब बहाल हो गई हैं.’ बैंक ने कहा, 'आप दूसरे बैंक खातों से यस बैंक के क्रेडिट कार्ड से बकाए और ऋण देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं.’

0 1,000,168

नई दिल्ली. संकटग्रस्त यस बैंक (YES Bank) के कस्टमर के लिए राहत की खबर आई है. यस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसके ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और ऋणों का भुगतान अन्य बैंक खातों के माध्यम से कर सकते हैं. इससे पहले नकदी संकट के चलते रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी.

बैंक के कामकाज पर रोक के बाद एटीएम और बैंक की शाखाओं के सामने पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए भी पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. इसके अलावा विदेशी मुद्रा सेवाएं और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

IMPS-NEFT सेवाएं हुईं शुरू

यस बैंक ने ट्वीट किया है,  ‘आईएमपीएस/एनईएफटी सेवाएं अब बहाल हो गई हैं.’ बैंक ने कहा, ‘आप दूसरे बैंक खातों से यस बैंक के क्रेडिट कार्य बकाए और ऋण देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं.’

सिर्फ 50 रुपये निकाल सकते हैं ग्राहक

बैंक ने कहा है कि उसके एटीएम भी पूरी तरह काम कर रहे हैं और ग्राहक निर्धारित राशि निकाल सकते हैं. बता दें कि RBI ने गुरुवार को यस बैंक से 3 अप्रैल तक 50,000 रुपये निकालने की लिमिट तय की है. फिलहाल, ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकते हैं. आरबीआई ने यस बैंक के डिपॉजिटर्स (Depositors) को इस बात के लिए सुनिश्चित किया है कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वो उनके हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.