PNB में दो सरकारी बैंकों के मर्जर के बाद अब क्‍या बंद हो जाएंगे करोड़ों ग्राहकों के ATM कार्ड, जानिए जवाब

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) के विलय (Merger) के बाद पीएनबी के कुल 18,000 एटीएम, 11000 शाखाएं हो गई हैं.

0 990,205

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के साथ विलय (Merger) 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गया है. इसके साथ ही पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. इसके बाद पीएनबी के ग्राहकों के सामने अपने अकाउंट, एटीएम कार्ड, बैंक के एटीएम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए. अकाउंट और एटीएम कार्ड को लेकर बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को जानकारी दे चुका है. वहीं, आज बैंक ने ट्वीट कर अपने एटीएम नेटवर्क के बारे में भी जानकारी दी है.

फिलहाल बंद नहीं होंगे बैंक के एटीएम
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक (Public Sector Bank) पीएनबी ने ट्वीट कर बताया है कि उसके एटीएम (ATM) फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे. वहीं, स्‍पष्‍ट किया है कि अब हर ग्राहक बिना कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क का भुगतान किए 13,000 से ज्‍यादा एटीएम के नेटवर्क का बिना किसी झंझट या रुकावट के इस्‍तेमाल कर सकते हैं. साथ ही बताया कि अगर किसी ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी अपडेट या रजिस्‍टर करना हो तो अपने मूल बैंक की किसी भी शाखा में जाकर करा सकते हैं.

Punjab National Bank - Wikipedia

अब तेजी से होगी बकाया कर्ज की वसूली
विलय लागू होने से पहले ही तीनों बैंकों के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) को लेकर सारे एडजस्‍टमेंट 31 मार्च, 2020 को खत्म तिमाही में कर दिए गए हैं. पुराने एनपीए का बोझ नए कारोबार पर नहीं होगा. वहीं, पुराने खाताधारकों के साथ बकाया कर्जे की वसूली की प्रक्रिया अब ज्यादा तेज व प्रभावी होगी. बैंक का मानना है कि ओबीसी और यूबीआई के साथ विलय के बाद पीएनबी के सालाना कारोबार में 10-12 फीसदी की लगातार वृद्धि होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.