भारत को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, ले सकते हैं ये फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एच1बी (H-1B), एल 1 (L-1) समेत अन्य वीजा को निलंबित करने के एक आदेश पर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं. माना जा रहा है कि ट्रंप के इस फैसले के पीछे कोरोना वायरस से पैदा हुई बेरोजगारी प्रमुख कारण है.

0 999,202

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से अमेरिकी नौकरियों को बचाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को बड़ा झटका दे सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एच1बी (H-1B), एल 1 (L-1) समेत अन्य वीजा को निलंबित करने के एक आदेश पर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं. माना जा रहा है कि ट्रंप के इस फैसले के पीछे कोरोना वायरस से पैदा हुई बेरोजगारी प्रमुख कारण है. अमेरिका को कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके कारण वहां लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी है.

H-1B वीजा के निलंबन से प्रभावित होने वाले देशों में भारत प्रमुख है, क्योंकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग करने वालों में से हैं. H-1B वीजा एक गैर-आव्रजन वीजा है. यह अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों की नियुक्ति करने की सुविधा देता है, विशेषकर प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता वाले कामों में.

एनपीआर न्यूज़ ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प के वर्ष के अंत तक एच -1 बी, एल -1 और अन्य अस्थायी कार्य वीजा निलंबित करने के आदेश पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है.  नए आदेश से यूएस में पहले से काम करने वालों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.