अब घर बैठे SMS से हो जाएंगे आधार से जुड़े ये काम, UIDAI ने शुरू की नई सुविधा

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक नई सर्विस 'आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस' (Aadhaar Services on SMS) शुरू की है. यह सर्विस उन आधार नंबर होल्डर्स के लिए शुरू की गई है, जो इंटरनेट (Internet Portal), रेजिडेंट पोर्टल (Resident Portal) और एम-आधार (m-Aadhaar) एक्सेस नहीं करते हैं.

0 999,066

नई दिल्ली. आधार कार्ड बनाने वाली सरकारी संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक नई सर्विस ‘आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस’ (Aadhaar Services on SMS) शुरू की है. यह सर्विस उन आधार नंबर होल्डर्स के लिए शुरू की गई है, जो इंटरनेट (Internet Portal), रेजिडेंट पोर्टल (Resident Portal) और एम-आधार (m-Aadhaar) एक्सेस नहीं करते हैं. आधार कार्ड यूजर्स आधार सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी जेनरेशन (Virtual ID generation), आधार लॉक-अनलॉक (Aadhaar lock/unlock), बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक (Biometric lock/unlock) आदि का फायदा एसएमएस (SMS) के जरिए उठा सकते हैं.

क्या है आधार SMS सर्विसेज?
आप सिर्फ एक SMS के जरिए इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कोई भी सामान्य फोन होना चाहिए. जानिए कैसे आप इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.

SMS से Virtual ID जेनरेट करें

सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से 1947 पर SMS करें. इसके जरिए आप वर्चुअल आइडेंटिटी (VID) जेनरेशन करने के साथ उसे रिट्राइव कर सकते हैं. SMS भेजकर आप अपना आधार नंबर लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.

आधार ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक के लिए आपको OTP (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत है. हालांकि VID जेनरेशन या रिट्राइवल के लिए इसकी जरूरत नहीं है.

कैसे आधार नंबर लॉक या अनलॉक करें?

आधार नंबर लॉक करने के लिए 1947 पर GETOTP<space> पर अपने आधार नंबर का 4 या 8 अंक भेजे. इसके बाद आपको 6 अंकों का OTP मिलेगा. फिर आप LOCKUID <space> के बाद अपने आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखे फिर स्पेस देकर OTP लिखकर भेज दें. इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा. इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन कॉल आएगी. आधार नंबर लॉक होने के बाद आप बायोमीट्रिक या OTP के जरिए आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

हालांकि इसके बाद भी आप ऑथेंटिकेशन के लिए VID का इस्तेमाल कर सकते हैं. आधार नंबर अनलॉक करने के लिए आपको लेटेस्ट VID की जरूरत होगी. इसके लिए आपको 1947 पर इस फॉरमैट में SMS करने की जरूरत है. GETOTP<Space>VID के 6 या 10 डिजिट 1947 पर भेजें.

एक बार OTP मिल जाए तो आप अपने आधार नंबर को अनलॉक कर सकते हैं. अनलॉक करने के लिए आपको 1947 पर UNLOCKUID<Space>VID के 6 या 8 अंक <Space>OTP भेजना है. इसी के साथ आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.