उड़ान स्कीम 4.0 में 78 नए हवाई मार्गो के आवंटन को मंजूरी, यूपी और उत्तर पूर्वी राज्यों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा
केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी "उड़ान" स्कीम (Udan Scheme) के चौथे चरण में 78 हवाई मार्गो (78 New Air Routes start soon) के आवंटन को मंजूरी दे दी है. नये रुटों में देश के दूरस्थ और क्षेत्रीय इलाकों को हवाई सेवा से जोड़ने का फैसला लिया गया है.
उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे एयरपोर्ट
उडान स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश के कानपुर(चकेरी), मोरादाबाद, अलीगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, श्रावस्ती, प्रयागराज और बरेली से हवाई रूट को शामिल किया गया है. नये रुट में कानपुर(चकेरी) से मोरादाबाद,कानपुर (चकेरी) से अलीगढ़,कानपुर (चकेरी) से चित्रकूट,चित्रकूट से प्रयागराज,चित्रकूट से वाराणसी,चित्रकूट से कानपुर(चकेरी),कानपुर(चकेरी) से श्रावस्ती,श्रावस्ती से वाराणसी,श्रावस्ती से प्रयागराज,श्रावस्ती से कानपुर(चकेरी),बरेली से दिल्ली का रुट शामिल किया गया है.
दिल्ली और हिस्सार से पहाड़ी इलाकोंं में जाना होगा आसान
उडान स्कीम के चौथे चरण में जिन रुटों की मंजूरी दी गई है उसके तहत दिल्ली से शिमला, हिस्सार से धर्मशाला, हिस्सार से चंडीगढ, हिस्सार से देहरादून के रुटों को भी शामिल किया गया है. इन रुटों पर बड़ी संख्य़ा में लोग छुट्टियां मनाने के लिए आवाजाही करते हैं.
उत्तर पूर्वी राज्य हिमालयन क्षेत्र में होने की वजह से लोगों के आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उत्तर पूर्वी राज्यों के कई बड़े शहर भी अबतक रेलवे नेटवर्क से जुड़ नहीं पायें है. लिहाजा लोगों को कहीं आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने उडान स्कीम में उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए अच्छी संख्या में हवाई रुटों की मंजूरी दी है.
इन नये रुट्स को मिली है मंजूरी
गुवाहाटी से तेजू, तेजू से इम्फाल, गुवाहाटी से रुपसी, रुपसी से कोलकाता, आईजोल से तेजपुर,अगरतल्ला से डिब्रूगढ़, शिलांग से पस्सीघाट, पस्सीघाट से गुवाहाटी, गुवाहाटी से तेजपुर, गुवाहाटी से मीसा(हेलीपोर्ट), मीसा(हेलीपोर्ट) से गेलकी, मीसा(हेलीपोर्ट) से गुवाहाटी, अगाती से मिनिकॉय, अगाती से कवारत्ती, गुवाहाटी से शिलांग, दीमापुर से शिलांग, इम्फाल से शिलचर, अगरतल्ला से शिलांग, शिलांग से इम्फाल, शिलांग से सिलचर, शिलांग से डिब्रूगढ़ शामिल किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर से भोपाल, दिव से सूरत, दिव से वडोदरा सहित कुल 78 हवाई मार्गों के आवंटन को मंजूरी दी हैं.