खेतों में भी जुटे हैं कोरोना योद्धा, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काट चुके गेहूं की 75 फीसदी से अधिक फसल

प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य पंजाब में 18,000 और हरियाणा में 5000 मशीनों से गेहूं की कटाई हो रही है, लॉकडाउन के दौरान खेती-किसानी में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.

0 999,027

नई दिल्ली. डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मियों और पुलिस वालों की तरह किसान भी कोरोना योद्धा की तरह अपना काम कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से देरी के बावजूद ज्यादातर राज्यों में गेहूं की 75 फीसदी से अधिक फसल (Wheat crop) काटी जा चुकी है. इस साल देश में 310 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं बोया गया था. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया है कि गेहूं उगाने वाले प्रमुख राज्यों में कटाई की स्थिति उत्साहवर्धक है. मध्य प्रदेश में लगभग 98-99 फीसदी, राजस्थान में 88-90, उत्तर प्रदेश में 75-78, हरियाणा में 40-45, पंजाब में 35-40 और अन्‍य राज्‍यों में 82-84 फीसदी गेहूं की फसल कट चुकी है.

Govt may hike paddy MSP by Rs 200/quintal for 2018-2019 crop year ...

पंजाब ने फसल काटने की 18000 मशीनों (Combine Harvester) को लगाया है जबकि हरियाणा ने कटाई और गाहने (थ्रेशिंग) के लिए फसल काटने की 5000 मशीनें लगाई हैं. लॉकडाउन के दौरान खेती-किसानी में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.

दहलन: केंद्र सरकार ने राज्यों से हासिल जानकारी के अनुसार बताया है कि दलहन फसलों की कटाई पूरी हो चुकी है. इस साल 161 लाख हेक्टेयर जमीन में अरहर, चना, मसूर, उड़द, मूंग और मटर बोई गई थी.

नैफेड (Nafed) और एफसीआई (FCI) ने 1,73,065 मीट्रिक टन दलहन और 1,35,994 मीट्रिक टन तिलहन खरीदा जिसका मूल्‍य 1447.55 करोड़ है. जिससे 1,83,989 किसानों को फायदा पहुंचा है.

यूपी में अभी बचा हुआ है गन्ना

कृषि मंत्रालय (Ministry of agriculture) ने कहा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पंजाब में गन्ने (sugarcane) की 100 फीसदी कटाई पूरी हो चुकी है. तमिलनाडु, बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में लगभग 92-98 प्रतिशत  कटाई पूरी हो चुकी है. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश में 80-85 परसेंट कटाई पूरी हो चुकी है और यह मई 2020 के मध्य तक जारी रहेगी. इस साल देश में कुल 54.29 लाख हेक्टेयर में गन्ने की फसल थी.

आलू: आलू (Potato) निकालने का काम पूरा हो गया है. भंडारण की प्रक्रिया चल रही है.

प्याज: छोटी किसान इकाइयों के खेत में रबी प्याज (Rabi onion) की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है. बड़े किसान भूखंडों में कटाई जारी है और मई के दूसरे सप्ताह तक चल सकती है.

बढ़ गई सब्जियों की आवक

केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Ministry of agriculture) के अधिकारियों ने बताया है कि मंडियों में प्याज, आलू और टमाटर जैसी सब्जियों की आवक इस साल 16 मार्च की तुलना में 21 अप्रैल को काफी बढ़ गई है. प्याज की आवक 622 फीसदी,  आलू की 187% और टमाटर की 210 फीसदी बढ़ी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.