दशहरे और दिवाली के मौके पर SBI का सबसे बड़ा ऑफर, 0.25 फीसदी सस्ता किया होम लोन

0 990,134
मुंबई. घर खरीदने वाले लोगों को त्योहार के अवसर पर और अधिक खुशी प्रदान करने के मकसद से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी तक की रियायत देने घोषणा की है. एसबीआई के होम लोन ग्राहकों को 75 लाख रुपए तक के अपने सपनों का घर खरीदने के लिए 0.25 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी. यह छूट सिबिल स्कोर के आधार पर और योनो के माध्यम से आवेदन करने पर हासिल होगी. हाल ही में घोषित किए गए अपने फेस्टिव ऑफर्स के एनाउंसमेंट के तहत एसबीआई देशभर में 30 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए तक के होम लोन पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर 10 बीपीएस के स्थान पर 20 बीपीएस तक की रियायत प्रदान करेगा. यही रियायत देश के आठ मेट्रो शहरों में 3 करोड़ रुपए तक का होम लेने वाले ग्राहकों को भी हासिल होगी. योनो के माध्यम से आवेदन किए जाने पर सभी होम लोन के लिए अतिरिक्त 5 बीपीएस की रियायत मिलेगी.

एसबीआई अब 30 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए सबसे कम ब्याज दर ऑफर करता है, इसकी शुरुआत 6.90 प्रतिशत से होती है. 30 लाख रुपए से ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर 7 प्रतिशत लागू होगी.

सीएस शेट्टी, एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग), एसबीआई ने कहा, ‘‘हम इस त्योहारी सीजन में अपने भावी होम लोन ग्राहकों के लिए अतिरिक्त रियायतों की घोषणा करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं. होम लोन पर एसबीआई की ओर से सबसे कम ब्याज दरों के ऑफर्स के साथ, हमारा मानना है कि इस कदम से घर खरीदने के इच्छुक लोगों को अपने सपनों के घर की योजना बनाने में मदद मिलेगी. कोविड के बाद के दौर में अब हम ग्राहकों की ओर से माँगों में बढ़ोतरी को देख रहे हैं और इसे देखते हुए हम एसबीआई में ग्राहकों की जरूरतों और आवश्यकताओं के बारे में आकर्षक और लाभदायक ऑफर्स पेश करते रहेंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.