SBI ग्राहकों को झटका! आज से घट गए FD रेट्स, जानें कितना कम मिलेगा मुनाफा

एसबीआई ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाई है. नई दरें आज से लागू हो गई है. हालांकि बैंक ने 3 साल से 10 साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है.

0 999,146

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें घटा दी है. एसबीआई ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाई है. नई दरें आज से लागू हो गई है. हालांकि बैंक ने 3 साल से 10 साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. बैंक ने बयान जारी कर कहा कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए हम 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती कर रहें हैं.

SBI FD रेट्स के नए रेट्स
12 मई से एबीआई के फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें इस प्रकार होंगी 7 से 45 दिन FD पर ब्याज पर 3.3% होगी. वहीं, 46 से 179 दिन के एफडी पर ब्याज दर 4.3 फीसदी और 180 से 210 दिन के एफडी पर 4.8 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 211 से दिन लेकर 1 साल तक एफडी पर 4.8% , 1 से 2 साल तक 5.5% और 2 से 3 साल तक 5.5 फीसदी ब्याज मिलेंगे. हालांकि 3 साल से 10 तक की अवधि की एफडी की ब्याज दरें 5.7 फीसदी बरकरार रहेगी.

सीनियर सिटीजन्स के SBI FD रेट्स-

>> 7 से 45 दिन – 3.8%

>> 46 से 179 दिन – 4.8%

>> 180 से 210 दिन – 5.3%

>> 211 से दिन लेकर 1 साल तक – 5.3%

>> 1 से 2 साल तक – 6%

>> 2 से 3 साल तक – 6%

>> 3 से 5 साल तक – 6.2%

>> 5 से 10 साल तक – 6.5%

SBI Wecare Deposit स्कीम-
इसके साथ ही SBI अब वरिष्ठ ना​गरिकों के लिए ‘SBI Wecare Deposit’ लेकर आया है. इसके तहत अगर कोई वरिष्ठ नागरिक में SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट कराता है तो उन्हें इस पर अतिरिक्त 0.30 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. हालांकि, बैंक ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखा है.

‘SBI Wecare Deposit’ पर अधिक ब्याज का लाभ केवल उन्हीं वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, जो 5 साल ये उससे अधिक अवधि के लिए बैंक में FD कराते हैं. वहीं, इसके लिए दूसरी शर्त ये है कि इसका लाभ लेने के लिए 30 सितंबर 2020 से पहले ही बैंक में एफडी कराना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.