नहीं मिला कंफर्म ट्रेन टिकट तो फ्लाइट से सफर करने का मिलेगा मौका, जानिए कहां मिल रहा ऑफर

अब अगर किसी का तत्काल रेलवे टिकट (Railway Ticket) कंफर्म नहीं होता है तो इसके लिए उन्हें फ्लाइट से सफर करने का मौका दिया जाएगा. बहुत जल्द ही इस सेवा को देशभर में लागू किया जाएगा.

0 999,148

नई दिल्ली. रेलवे टिकट बुक करते समय में हर किसी की एक ही सबसे बड़ी चिंता होती है. क्या उन्हें कंफर्म सीट मिल सकेगा? कंफर्म सीट के चक्कर में लोगों को महीनों पहले ही अपना ट्रैवल प्लान बनाना और टिकट बुक कराना होता है. हालांकि, एजेंट के जरिए तत्काल टिकट बुक तो हो जाता है लेकिन इसके लिए पहले से अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है. अब बहुत जल्द यह समस्या भी दूर हो सकती है. दरअसल, मुंबई के एक स्टार्टअप ने दावा किया है कि शॉर्ट टाइम में रेल टिकट बुक करने की यात्रियों की दुविधा को हल किया जा सकता है. इस स्टार्टअप ने Railofy नाम का एक खास ऐप पेश किया है.

देशभर में शुरू होगी सेवा
फिलहाल, इस ऐप को केवल मुंबई में ही पेश किया गया है. यह ऐप यात्रियों को रेलवे की तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा देता है. इस ऐप पर यात्री मात्र 50 रुपये से 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस स्टार्टअप ने दावा किया है यात्रियों द्वारा इस ऐप पर एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. इस स्टार्टटप ने कहा है कि बहुत जल्द ही इस ऐप को देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा.

कंपनी ने देगी फ्लाइट टिकट

इस स्टार्टअप के मुताबिक, अगर इस ऐप की मदद से बुक किया गया रेलवे टिकट वेटिंग या आरएसी है तो इसके बदले यात्रियों के लिए एयर टिकट बुक किया जाएगा. मतलब साफ है कि अगर किसी यात्री का तत्काल टिकट कंफर्म नहीं होता है तो कंपनी उन्हें फ्लाइट से यात्रा करने का मौका देगी. इसके लिए फ्लाइट टिकट की भी व्यवस्था कंपनी ही करेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.