सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव, बीएसई 629 अंक गिरने के बाद अब 253 अंक ऊपर

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 31,844 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, NSE के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में 150 अंक की तेजी है. यह बढ़कर 9,342 के स्तर पर है. आपको बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स में 2713 अंकों की गिरावट रही थी.

0 999,025

मुंबई. सोमवार को सेंसेक्स में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट और अमेरिकी बाजारों के रिकॉर्ड नीचे जाने के कारण मंगलवार को देश के बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार का सीधा असर देश के बाजारों पर देखने को मिलता है। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड गिरावट आई थी। डाउ जोंस करीब 3,000 अंक गिरकर बंद हुआ था।

ट्रम्प के बयानों से बाजार में घबराहट फैली

कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद आर्थिक गतिविधियों को सुधारने के लिए फेडरल रिजर्व, लॉमेकर्स और व्हाइट हाउस द्वारा उठाए अप्रत्याशित कदमों से निवेशकों में घबराहट फैल गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अपील से बाजार पर और नकारात्मक असर पड़ा। ट्रम्प ने अमेरिकी नागिरकों से अपील की वे सामाजिक गतिविधियों को 15 दिन के लिए रोक दें और 10 लोग से ज्यादा एक साथ एकत्र न हों। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका मंदी की तरफ बढ़ रहा है। इसके बाद कारोबार में डाउ जोंस 2997.10 अंक या 12.93% गिरकर 20,188.50 पॉइंट पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट में 12.32% और एसएंडपी में 11.98% की गिरावट आई। नैस्डैक 970 अंक गिरकर 6,904.59 पर बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 324 अंक नीचे 2,386.16 पर बंद हुआ।

अब क्या करें निवेशक- 
  • दुनिया के बड़े ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि कोरोना से मुकाबले में RBI काफी पीछे है. उनके अनुसार बैंक 1 लाख करोड़ के LTRO से रिजर्व इस्तेमाल कर पाएंगे. इस समय पॉलिसी स्टैंस काफी Conservative है जबकि RBI को पॉलिसी रेट निगेटिव में ले जाना चाहिए.
  • मॉर्गन स्टेनली ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा है कि FY21 में मुनाफे के अनुमान में 10 प्रतिशत की कटौती की है. 2020 के लिए सेंसेक्स का लक्ष्य 36000 है. हालांकि वैल्युएशन के लिहाज से शेयर आकर्षक हुए हैं. इन्होंने अपनी फोकस लिस्ट से Guj Gas को बाहर किया है और Godrej Cons को शामिल किया है.
  • मॉर्गन स्टेनली ने गैस सेक्टर पर कहा है कि सस्ते क्रूड से गैस की इंडस्ट्रियल डिमांड कम होगी. इससे FY21 में EPS में गिरावट देखने को मिल सकती है.
  • मॉर्गन स्टेनली ने IT पर कहा है कि ग्लोबल ग्रोथ में कमी रह सकती है और Dislocations में बड़े जोखिम नजर आयेंगे. वहीं इन्होंने लार्जकैप के ग्रोथ अनुमान में कमी की है. मॉर्गन स्टेनली ने TCS पर इक्वलवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 2,100 रुपये से घटाकर 1925 रुपये तय किया है.
  • मॉर्गन स्टेनलीने Infosys पर ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 900 रुपये से घटाकर 750 रुपये तय किया है. मॉर्गन स्टेनली ने HCL Tech पर इक्वलवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 640 रुपये से घटाकर 525 रुपये तय किया है.

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में आया भारी भूचाल-

अमेरिकी बाजारों में भी मचा कोहराम FED के रेट कट से भी नहीं थमा है. कल के कारोबार में कोरोना के डर के चलते Dow करीब 3000 अंक फिसल गया. Dow में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. S&P और Nasdaq भी 12 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं. हालांकि Dow Futures में आज 800 अंकों का उछाल आया है. आज से FOMC की बैठक भी होने वाली है.

क्रूड का भी बुरा हाल 
उधर कोरोना के चलते डिमांड घटने से क्रूड करीब 10 फीसदी फिसल गया है. ब्रेंट 30 डॉलर के करीब आ गया है. इस बीच सोने की कीमतें तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. COMEX पर इसका भाव 1500 डॉलर के आस-पास दिख रहा है. चांदी में भी 9 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि आज सोने और चांदी की कीमतों में हल्की रिकवरी दिख रही है.

14 पैसे मजबूत हुआ रुपया 
रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की मजबूती के साथ 74.13 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे टूटकर 74.27 के स्तर पर बंद हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.