कोरोना का डर / सेंसेक्स 2600 अंक तक लुढ़का, इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी भी 711 पॉइंट गिरकर 31 महीनों के निचले स्तर पर

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की चिंता से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में आई भारी गिरावट 1600 पॉइंट गिरा सेंसेक्स.

0 1,000,157

मुंबई.सेंसेक्स में गिरावट बढ़ती जा रही है। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 2600 अंकों तक नीचे गिर गया।अभी सेंसेक्स 33,202.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 2600 अंकों की गिरावट इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। सोमवार को सेंसेक्स इंट्राडे कारोबार में 2467 अंक नीचे गिरा था।निफ्टी भी 701.90 अंक नीचे गिरकर 9746 अंकों पर पहुंच गया। यह निफ्टी का 31 महीनों की सबसे निचला स्तर है। बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है तो स्पाइस जेट, ग्लेनमार्क के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पर ट्रेड होने वाले 2,087 कंपनियों के शेयरों में से 1873 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

उधर कोरोना वायरस को रोकने के लिए अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने एक महीने के लिए ब्रिटेन को छोड़ बाकी यूरोपीय देशों से यात्रा पर 1 महीने के लिए रोक लग दी है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने साफ किया है कि अभी FINANCIAL CRISIS जैसी स्थिति नहीं है. वहीं, WHO ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना से अब तक करीब 4300 लोगों की मौत हुई है. ये वायरस 100 से ज्यादा देशों में फैल गया है. आर्थिक मंदी को रोकने के लिए ब्रिटेन ने 39 तो ऑस्ट्रेलिया ने 17 अरब डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है.

62 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे की कमजोरी के साथ 74.25 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे की मजबूती के साथ 73.63 के स्तर पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स में कोरोना के कहर से बाजार का हाल

  • बाजार के तेजी से नीचे आने से निवेशकों के शेयरों की वैल्यू करीब 8 लाख करोड़ कम हुई
  • सेंसेक्स का मार्केट कैप 128 लाख करोड़ पहुंचा, बुधवार को यह 137 लाख करोड़ रुपए था
  • स्टॉक एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने 3,515.38 करोड़ रुपए के शेयरो बेंचे
  • बाजार में 2,087 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा। 1873 कंपनियों के शेयरों में गिरावट
  • 150 कंपनियों के शेयरों में बढ़त, 8 कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचे
  • गुरुवार के कारोबार में 33 कंपनियों के शेयरों में अपी सर्किट लगा तो 329 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट

सुबह के कारोबार में बाजार का हाल

कोरोनावायरस और अमेरिका के साथ दुनियाभर के शेयरों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला। गुरुवार को बीएसई का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 1821.27 अंकों की गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 34,003.58 अंकों पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 470 अंकों की गिरावट के साथ 9,990.95 अंकों पर पहुंच गया। अमेरिकी सूचकांक डाउ जोंस में एक बार फिर रिकॉर्ड 1464 अंक की गिरावट देखने को मिली तो नैस्डेक, एफटीएसई, कोस्पी, निक्केई समेत सभी प्रमुख सूचकांक भी नीचे आए।

9 मार्च को सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। इस दिन शेयर सूचकांक 1941 अंक लुढ़का था।

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर गिरावट
यस बैंक 17.71%
टाटा मोटर्स 11.17%
ओएनजीसी 9.27%
वेदांता 8.70%
अदाणी पोर्ट्स 8.18%

13 दिन पहले डाउ जोंस 1190 अंक गिरा था
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूके को छोड़कर बाकी यूरोपीय देशों की यात्रा पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध शुक्रवार की रात से शुरू होकर अगले 30 दिनों तक जारी रहेगा। इस घोषणा के बाद डाउ जोंस ने एक बार फिर गिरने का इतिहास रच दिया। डाउ जोंस में 1464 अंकों की गिरावट हुई। यह डाउ जाेंस के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 28 फरवरी को भी डाउ जोंस ने गिरने को रिकॉर्ड बनाया बनाया था। उस दिन यह 1190.95 अंक गिरा था।

अमेरिका में कोरोनावायरस के 1200 मामले
अब तक दुनियाभर में 4300 लोगों की मौत हो चुकी है। एक लाख 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक 12000 मामले सामने आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.