बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1500 अंक टूटा, मिनटों में निवेशकों के डूबे ₹5 लाख करोड़

Market Live: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों के चलते सप्ताह के पहले घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स (Sensex) 1100 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) की शुरुआत 250 अंक की गिरावट के साथ हुई.

0 1,000,210

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों के चलते सप्ताह के पहले घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स (Sensex) 1100 अंकों से ज्यादा टूटकर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) की शुरुआत 250 अंक की गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट और गहरी हो गई. इसकी वजह से सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा फिसल गया, जबकि निफ्टी 10,600 के नीचे लुढ़क गया. बाजार में भारी गिरावट से कुछ ही मिनटों में निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग गई.

निवेशकों को लगा 5 लाख करोड़ रुपये का चूना

सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट से मिनटों में निवेशकों के लाखों करोड़ स्वाहा हो गए. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,44,31,224.41 करोड़ रुपये था, जो सोमवार को बाजार में गिरावट से 4,91,908.95 करोड़ रुपये घटकर 1,39,39,315.46 करोड़ रुपये हो गया.

बाजार में गिरावट की ये है वजह-

>> खराब ग्लोबल संकेत
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुए थे. हालांकि Dow निचले स्तरों से करीब 750 अंक सुधरकर बंद हुआ था। शुक्रवार के कारोबार में एसएंडपी 500 और नैस्डैक करीब 2 फीसदी गिरे थे. इधर, एशिया में निक्केई 6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. SGX NIFTY में भी 325 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है.

कोरोना के मोर्चे पर हालात नहीं सुधरने से दबाव बना है. अमेरिका में एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. अच्छे रोजगार आंकड़े से भी सहारा नहीं मिला. फरवरी में 2.75 लाख नई नौकरियां जुड़ीं. हालांकि सिर्फ 1.75 लाख नई नौकरियां जुड़ने का था अनुमान था. बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट मिली. US में 10 साल की बॉन्ड यील रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई. यील्ड पहली बार 0.5 फीसदी के नीचे फिसल गया.

> भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा
इस बीच भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है. केरल में 5 ताजा मामले सामने आए हैं. दुनियाभर में मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. इटली में 1.5 करोड़ लोगों पर ट्रैवल बैन लगा है. दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 106,893 हो गई है. दुनिया भर में अब तक 3,639 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में स्कूल, जिम, म्यूजियम, नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं. इटली में मरने वालों की संख्या 366 हो गई है.

>> सऊदी अरब ने घटाई कच्चे तेल की कीमत
इस बीच ओपेक देशों और रूस के बीच प्राइस वार छिड़ने से क्रूड कीमतों में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 30 डॉलर पर पहुंच गया. GOLDMAN SACHS ने ब्रेंट का लक्ष्य घटाकर 20 डॉलर किया है. कोरोना के चलते प्रोक्डशन कट डील पर सहमति नहीं बनने से कीमतें गिरी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.