शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, मिनटों में निवेशकों के डूबे करीब ₹4 लाख करोड़

Market Live: सेंसेक्स (Sensex) 1044.17 प्वांट्स यानी 2.63 फीसदी टूटकर 38,701.49 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) 312 अंक यानी 2.68% लुढ़ककर 11,321.30 के स्तर पर ओपन हुआ.

0 1,000,167

नई दिल्ली. लगातार छठवें दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में दबाव देखने को मिला. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला. 30 शेयरों वाला बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1044.17 प्वांट्स यानी 2.63 फीसदी टूटकर 38,701.49 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) 312 अंक यानी 2.68% लुढ़ककर 11,321.30 के स्तर पर ओपन हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह से शुक्रवार को एशियाई बाजार भी लाल निशान में कारोबार करते दिखे. इसका असर भारतीय बाजार पर भी हुआ. घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट से मिनटों में निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

निवेशकों के डूबे करीब 4 लाख करोड़ रुपये

शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. मिनटों में उनके करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था, जो आज के शुरुआती कारोबार में ही 3,86,996.2 करोड़ रुपये घटकर 1,48,53,027.88 करोड़ रुपये हो गया.

BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली
बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी है. निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट हावी है. वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.