14 अप्रैल के बाद प्रोडक्शन के लिए 82 जिलों में हट सकता है लॉकडाउन

14 अप्रैल के बाद 80 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing in India) वाले 82 जिलों में सरकार नियंत्रित तरीके से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की इजाजत दे सकती है.

0 999,237

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में चल रहा 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है. CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन के बाद आंशिक छूट दे सकती है. सरकार इस पर आखिरी फैसला इस हफ्ते के अंत तक करेगी. सूत्रों के मुताबिक, आंकड़ों के हिसाब से 80 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग 82 जिलों में होती है. सरकार वहां नियंत्रित तरीके से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की इजाजत दे सकती है. सरकार उन जिलों से लॉकडाउन हटाने का फैसला कर सकती है जहां अभी कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं आया है.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन को आंशिक तौर पर हटाने पर विचार कर रही है. जिन जगहों पर कोरोना वायरस का संक्रमण कम है सरकार वहां सेक्शन 144 के साथ कुछ छूट दे सकती है. वैसे केंद्र सरकार का मानना है कि स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों, मॉल, सिनेमा हॉल जैसी जगहों को 31 मई तक बंद रखना चाहिए. सरकार उन जिलों में फैक्ट्री खोलने की इजाजत दे सकती है जहां कोरोना वायरस का कोई केस नहीं आया है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी इंडस्ट्रीज को दोबारा पटरी पर लौटने में लंबा वक्त लग सकता है. ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के मुताबिक सप्लाई चेन टूटने और लेबर की कमी की वजह से प्रोडक्शन शुरू होने में करीब 2 महीने का समय लग सकता है. एविएशन और एक्सपोर्ट सेक्टर्स की भी यही राय है. ऑटो सेक्टर से जुड़े जानकारों का मानना है कि लॉकडाउन खत्म होने के 2 महीने तक ऑटो कंपनियों की मैन्यूफैक्चरिंग मुश्किल झेल सकती है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP के 15 जिले किए गए सील

लखनऊ. कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलते हुए देख अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार रात 12 बजे के बाद यह आदेश लागू माना जाएगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी भी वाहन को जिलों में बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. इनमें लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं. इसी के साथ यह भी आदेश‌ दिया गया है कि 30 अप्रैल तक कोई भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा.

ये जिले किए गए सील
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान हो रहे उल्लंघन से संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा था जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. अब जिलों में केवल उन्हीं वाहनों की एंट्री होगी जिनके पास वैध पास होंगे. इसके अलावा लोगों को राहत देने के लिए आदेश दिया गया है कि लोन आदि के मामले में 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस जारी नहीं करेगा.

बता दें इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 (11 समितयां) की बैठक में कई अहम आदेश दिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों का ध्यान रखा जाए. सीएम ने इस दौरान पूरे यूपी को सैनिटाइज करने पर भी जोर दिया. उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. गरीबों को समय से राशन वितरित करने और इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश सीएम ने दिया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश के साथ ही जिले की टीम 11 की रिपोर्ट पर भी अपडेट लिया. सीएम ने इस दौरान तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रखने का निर्देश दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.