नई दिल्ली. बीमा रेगुलेटर इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Irdai) ने जीवन बीमा पॉलिसीधारकों (Life insurance policyholders) को बड़ा तोहफा दिया है. Irdia ने पॉलिसीधारकों को जीवन बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की अतिरिक्त समय दिया है, जिनकी रिनुएल तारीख कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए लॉकडाउन के बीच मार्च और अप्रैल में पड़ रहा है. Irdia ने पहले ही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के मामले में नवीनीकरण प्रीमियम के भुगतान के लिए अतिरिक्त समय दिया है.
जीवन बीमाकर्ताओं और जीवन बीमा परिषद द्वारा किए गए रिप्रजेंटेशन का जवाब देते हुए, नियामक ने प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिनों की अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान करने के निर्देश जारी किए. बीमाकर्ताओं और परिषद ने परिचालन बाधाओं और राष्ट्रव्यापी तीन सप्ताह के लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग एडवाइज़री के कारण पॉलिसीधारकों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया था.