रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर- आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने बताया इससे जुड़ा नया प्लान

Indian railways 151 प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाया जाएगा. अप्रैल 2023 तक प्राइवेट ट्रेन देश में चलने लगेंगी. उनके मुताबिक जल्‍द ही यात्रियों को कन्‍फर्म टिकट की व्‍यवस्‍था की जा रही है.

0 989,981
नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव  ने शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगले 3-4 साल में रेलवे पैसेंजर ट्रेन और फ्रेट ट्रेन को ऑन डिमांड चलाने में सक्षम होगा. इसका मतलब साफ है कि आम यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए वेटिंग टिकट की जरुरत नहीं होगी. जब चाहें तब आसानी से ट्रेन में सफर किया जा सकेगा. विनोद कुमार यादव ने बताया कि साल 2023 तक उत्तर पूर्वी राज्यों की सभी राजधानियां के रेलवे नेटवर्क से जुड़ने की उम्मीद. दिसंबर 2022 तक कटरा से बनिहाल तक अंतिम स्ट्रैच भी पूरा होने की उम्मीद है.

इन रूटों पर 130 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें-

  • मार्च 2021 तक 10,000 किलोमीटर के रूट पर शामिल ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की तैयारी है. गोल्डन क्वाडिलेटरल/ डायगोनल्स के 9,893 किलोमीटर रूट को 130 किलोमीटर/घंटे की स्पीड में अपग्रेड किया जाएगा.
  • वहीं, अब तक 1,442 रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 130 किलोमीटर/घंटा कर दी गई है. इस तरह गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल/ डायगोनल्स रूट के 15 प्रतिशत ट्रनों की स्पीड को अपग्रेड कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा चुका है.
  • हाल ही में साउथ-सेंट्रल रेलवे के तहत आने वाले चेन्नई-मुंबई रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के दौड़ने का सफल ट्रायल किया था. अभी तक राजधानी और शताब्दी ट्रेनें ही इस स्पीड से दौड़ती थीं. यह ट्रैक रेलवे के गुंटकल डिविजन के अंतर्गत आता है.
  • इस रूट पर 80 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा रही. यह रूट गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल के अंतर्गत आता है, जो चेन्नई-मुंबई दिल्ली कोलकत्ता-चेन्नई तक है. इस पूरे रूट की लंबाई 9,893 किलोमीटर है. इस पूरे रूट की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी है.
जल्द इन स्टेशनों पर आपको मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
Leave A Reply

Your email address will not be published.