केंद्र का Alert! एमएसएमई प्रोमोशन काउंसिल कर रहा नाम का गलत इस्तेमाल, झांसे में ना आएं लोग
माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री (Ministry of MSME) ने आम लोगों के लिए चेतावनी (Alert) जारी की है कि एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद (MSME Export Promotion Council) नाम का संगठन गलत और अनाधिकृत गतिविधियों में शामिल है. मंत्रालय ने साफ किया है कि संगठन को भारत सरकार की ओर से किसी भी तरह की नियुक्ति करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.
एमएसएमई मंत्रालय ने कहा, संगठन से कोई संबंध नहीं
एमएसएमई मंत्रालय ने कहा है कि एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद की ओर से निदेशक पद के लिए जारी नियुक्ति पत्र से जुड़े कुछ मैसेज सोशल मीडिया (Social Media) पर डाले जा रहे हैं. दरअसल, यह संगठन एमएसएमई मंत्रालय के नाम का गलत इस्तेमाल (Misuse) कर रहा है. इस संगठन का उससे कोई संबंध नहीं है. साथ ही स्पष्ट किया है कि संगठन को भारत सरकार (Central Government) की ओर से किसी भी तरह की नियुक्ति करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. लोगों को अलर्ट किया जाता है कि वे इस तरह के संदेशों या गलत तत्वों के बहकावे में न आएं.
एमएसएमई एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का स्पष्टीकरण