चेन्नई में IndiGo एयरलाइंस के एक कर्मचारी की मौत, COVID-19 से संक्रमित था

प्राइवेट सेक्टर की विमान कंपनी IndiGo ने शनिवार को जानकारी दी कि उसके कर्मचारी की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है. यह कर्मचारी चेन्नई में काम करता था. कंपनी ने कर्मचारी के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है.

0 999,092

नई दिल्ली. किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) ने शनिवार को जानकारी दी कि चेन्नई में उसके एक कर्मचारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. हालांकि, इस विमान कंपनी ने इस कर्मचारी के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह कर्मचारी एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर था और शुक्रवार को उसकी मौत हुई है.

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इंडिगो एयरलाइंस की इस कर्मचारी की उम्र करीब 50 साल थी और वो इस कंपनी के साथ साल 2006 से ही काम कर रहा था. इस कर्मचारी की पोस्टिंग तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में थी.

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘हम बहुत दुख के साथ आपको जानकारी दे रहे हैं कि चेन्नई में पोस्टेड हमारे एक कर्मचारी की मौत कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की वजह से ​हुई है.’ संभवत: देश में यह पहला ऐसा मामला है, जहां एविएशन इंडस्ट्रकी के किसी कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘इंडिगो में यह हम सबसे के लिए सबसे दुखद घड़ी है और दुख की इस घड़ी में अपने इस कर्मचारी के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़े हैं. हम अपने कर्मचारी और उसके परिवार की प्राइवेसी बनाये रखने का अनुरोध करते हैं.’

बता दें कि अब तक देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 8 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 के इस संक्रमण से कुल 260 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.