लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से शुरू होंगी ट्रेनें! रेलवे ने शुरू की तैयारी-एजेंसी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेलवे ने ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

0 1,000,241

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से यात्री ट्रेन चलाने के लिए कमर कस ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेलवे ने ट्रेन सर्विस शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रेलवे ने ट्रेन ड्राइवर्स, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है. रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे से रद्द ट्रेन को चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है.

आपको बता दें कि रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेन में चढ़ते समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के पूरे इंतजाम हो रहे है. इसमें यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर अन्य जरूरी उपाय शामिल होंगे. इसके अलावा 21 दिन के लॉकडाउन के बाद स्टेशनों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.