आज से बदल गया गैस सिलेंडर बुकिंग का नंबर, जानिए अब किस नंबर पर करना होगा कॉन्टैक्ट
देश की सबसे बड़ी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी Indane ने आज से अपना LPG गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर बदल दिया है. अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा.
Please note this important change and share it to help spread the word. The Indane IVRS number is changing and there will be only one uniform number across India. The new IVRS number for Indane refill booking is 7718955555. pic.twitter.com/rKHE8SsONP
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) October 31, 2020
इस नंबर के जरिए अब कराएं गैस की बुकिंग
इंडियन ऑयल की तरफ से जारी इस नंबर का इस्तेमाल इंडेन के देशभर के उपभोक्ता आईवीआर या एसएमएस के जरिए गैस बुकिंग के लिए कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा.
बता दें अगर आप कॉल करके रसोई गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं तो आपको दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करना है. अगर आप एसएमएस के जरिए गैस सिलेंडर बुक कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा.
बंद हो गया है ये वाला नंबर
कंपनी के मुताबिक ‘इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग के लिए टेलीकॉम सर्किल के विशिष्ट फोन नंबरों की वर्तमान प्रणाली को 31 अक्टूबर 2020 को बंद कर दिया गया है और 1 नवंबर 2020 से एलपीजी रिफिल के लिए सामान्य बुकिंग संख्या यानि 7718955555 जारी हो गया है.
इन दो तरीकों से चेक कर सकते हैं LPG सब्सिडी
अब आप बहुत ही आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं. आप दो तरीकों से गैस सब्सिडी की जांच कर सकते हैं-
पहला आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं.
दूसरा आप LPG ID के जरिए अपनी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं.
इस तरह चेक करें सब्सिडी-
>> गैस सब्सिडी खाते में आई या नहीं, ऐसे करें चेक सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं.
>> वेबसाइट के होम पेज पर तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा.
>> अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा.
>> इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर क्लिक करें.
>> सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा.
>> बार मैन्यू में जाकर ‘Give your feedback online’ पर क्लिक करें.
>> अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें.
>> इसके बाद ‘Feedback Type’ पर क्लिक करें.
>> ‘Complaint’ विकल्प को चुनकर ‘Next’ का बटन क्लिक करें.
>> नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी.
>> डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं.