अगले हफ्ते से बदलने वाली हैं आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी ये चीजें, आपकी जेब पर डालेंगी सीधा असर

अगले हफ्त से आपकी जिंदगी ने कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसमें SBI, गोल्ड (Gold Bond Scheme), जनधन खातों (Jandhan Accounts) से जुड़ी कई चीजें शामिल हैं. इन बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते से क्या चीजें बदला रही हैं.

0 1,000,257

नई दिल्ली. अगले हफ्त यानी की 11 मई के बाद से आपकी जिंदगी ने कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इसमें SBI, गोल्ड (Gold Bond Scheme), जनधन खातों (Jandhan Accounts) से जुड़ी कई चीजें शामिल हैं. इन बदलावों का आप पर सीधा असर पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते से क्या चीजें बदला रही हैं.

SBI ने घटाया FD रेट

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी कर दी है. दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई की नई दरें 12 मई 2020 से लागू होंगी. एसबीआई ने ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटा दी है. देश के सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी कर कहा कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए हम 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती कर रहें हैं. SBI FD रेट्स जो आम लोगों के लिए 12 मई से लागू होंगे. अब आपको 7 से 45 दिन की FD पर 3.3% ब्याज मिलेगा, 46 से 179 दिन – 4.3%, 180 से 210 दिन – 4.8%, 211 से दिन लेकर 1 साल तक – 4.8%, 1 से 2 साल तक – 5.5%, 2 से 3 साल तक – 5.5%, 3 से 5 साल तक – 5.7% ब्याज मिलेगा.

सस्ते में गोल्ड खरीदने का मौका
सोने की बढ़ती कीमतों के बीच (Gold Prices) मोदी सरकार (Government of India) सस्ते सोने की नई स्कीम लाई है. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 (Sovereign Gold Bond Scheme) के अगले चरण की कीमत ₹4,590 प्रति ग्राम की गई तय की गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की सीरीज-2 सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2020 से 15 मई 2020 तक खुली रहेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं. स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.

8 या 9 अंक वाले जनधन खाताधारक दूसरी किश्त के पैसे निकाल पाएंगे
लॉकडाउन (Lockdown) के बीच गरीबों को राशन और आर्थिक मदद देने वाली योजना जारी है. सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jandhan Yojna) के तहत महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की दूसरी किस्त डालना शुरू कर दिया है. इस महीने अब तक 10 करोड़ से अधिक जनधन महिला खाताधारकों के खाते में दूसरी किस्त डाली जा चुकी है. 4 मई से खाता नंबर के हिसाब से ये पैसे निकालने की भी सुविधा दे दी गई थी. 11 मई तक आखिरी संख्या 8 या 9 अंक वाले खाताधारक अपने पैसे निकाल सकते हैं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.