कोराना वायरस : लॉक डाउन के डर से आलू-प्याज के दाम बढ़े, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं
कोरोना वायरस की वजह से दूसरे देशों की तरह कहीं भारत में भी सब कुछ बंद न हो जाए. इसी डर से लोगों ने एक से दो महीने के लिए आटा, चावल और दूसरे राशन समेत लंबे समय तक खराब न होने वाली सब्जियां खरीदीं.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या ने लोगों को बेचैन कर दिया है. लोगों को आशंका है कि कहीं दूसरे देशों की तरह यहां सब कुछ बंद न हो जाए. इसी डर से गुरुवार को लोगों ने एक-एक दो-दो महीने के लिए आटा, चावल और दूसरे राशन खरीदे साथ ही आलू, प्याज (Potato and Onion) जैसी ज्यादा समय तक खराब न होने वाली सब्जियां खरीदीं. लेकिन होलसेलर्स कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है. सारी सब्जियों की आवक है. उलटे होटल, रेस्टोरेंट बंद होने से कई सब्जियों के दाम गिर रहे हैं.
शर्मा कहते हैं कि होटल और रेस्टोरेंट बंद होने की वजह से गोभी, पालक और जल्दी खराब होने वाली सब्जियों की खरीददारी कम हो रही है. इससे इनके दाम में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है.
एग्री वॉच के मुताबिक दिल्ली में परमल सेला चावल 3000 रुपये तो बासमती 8000 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि करनाल में परमल सेला 2600 और बासमती 8000 रुपये क्विंटल है. इंदौर में थोक में मिल क्वालिटी का आटा 1900 रुपये क्विंटल तो दिल्ली में इसका रेट 2220 रुपये तक चल रहा है. कानपुर में मिल क्वालिटी का आटा 2050 रुपये तक है.