Farm Act-2020: सरकार किसानों से जो वादा कर रही है उसे ही एक्ट में लिखने से परहेज क्यों?

किसान नेताओं का कहना है कि जब कृषि मंत्री कह रहे हैं कि एमएसपी जारी रहेगी, मंडियां बंद नहीं होंगी, निजी क्षेत्र एमएसपी से अच्छा दाम देगा तो इसी बात को एक्ट में लिखने में परेशानी क्यों हो रही?

नई दिल्ली. पिछले 9 दिन से दिल्ली के पास किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) जारी है. किसानों और सरकार के बीच कृषि बिल पर बैठक जारी है. मोदी सरकार (Modi Government) ने कृषि बिल (Agri act 2020) में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कोई गारंटी नहीं दी है, लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजकीय सूचना प्लेटफार्म से अपने ऑफिशियल बयान में जरूर स्पष्ट किया है कि एमएसपी को बरकरार रखा जाएगा. साथ ही राज्यों के अधिनियम के अंतर्गत संचालित मंडियां भी राज्य सरकारों के अनुसार चलती रहेंगी. कृषि प्रधान प्रदेश हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपने ऑफिशियल बयान में किसानों को भरोसा दिलाया है कि फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा और मंडियां बंद नहीं होंगी. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ऐसे बयान एग्रीकल्चर एक्ट में एमएसपी की गारंटी देने की बराबरी कर सकते हैं? सरकार के नुमाइंदे अपने बयानों में जो वादा कर रहे हैं उसे एक्ट में लिखने से परहेज क्यों?

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट पद्मश्री ब्रह्मदत्त कहते हैं, “किसी भी मंत्री या मुख्यमंत्री के बयान का कोई कानूनी महत्व नहीं है. उस बयान के आधार पर कोई किसान कोर्ट में चैलेंज नहीं कर सकता कि उसे वादे के बावजूद एमएसपी नहीं मिल रहा. कोर्ट में उसी बात को चैलेंज किया जा सकता है जिसका प्रावधान कानून में हो और सरकार उसका पालन न करवा रही हो. व्यक्ति नहीं कानून गारंटी दे तब वो किसानों के काम की बात होगी. अगर कोर्ट में नेताओं के बयानों को चैलेंज किया जा सकता तो देश के तमाम वादा फरामोश नेता जेल में होते. इन वादों के खिलाफ काम करने पर कोई व्यक्ति कोर्ट नहीं जा सकता. इसलिए सरकार वादा कर रही है लेकिन उसी बात को कानून में नहीं लिख रही.”

Agricultural law, Farmer Protest, Kisan Andolan, farmers, central government

किसान आंदोलन को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासी त​पिश बढ़ती जा रही है. (Photo: PTI)

ब्रह्मदत्त कहते हैं, “इन बयानों का अगर लीगल आधार होता तो कोई नेता प्रेस नोट या वीडियो में एमएसपी और सरकारी मंडी जारी रखने की गारंटी नहीं देता. अगर गारंटी देता तो कानून में देता.”

एक्ट में क्यों नहीं लिख रही सरकार?
राष्ट्रीय किसान महासंघ के संस्थापक सदस्य बिनोद आनंद कहते हैं, “अगर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री बयान दे रहा है कि एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी और मंडियां (Mandi) बंद नहीं होंगी तो उसे एक्ट में एक लाइन लिखने में क्या दिक्कत है? आप एक्ट में नहीं लिख रहे हैं इसका मतलब है कि आप किसानों को उचित दाम नहीं देना चाहते. आपके बयानों को मानकर किसान धोखे का शिकार नहीं होना चाहता. जब आप पहले ही कह रहे हैं कि एमएसपी से अच्छा दाम मिलेगा तो एमएसपी की गारंटी देने में परेशानी क्यों हो रही?”

एमएसपी की गारंटी देने के दो फायदे
कृषि मामलों के जानकार आनंद कहते हैं, “सरकार निजी क्षेत्र के लिए एमएसपी से नीचे खरीद को गैर कानूनी करार देकर इसे एक बेंचमार्क बना दे. इससे दो फायदे होंगे, पहला-किसान खुश रहेगा और दूसरा सरकार के ऊपर एमएसपी पर खरीद करने का ज्यादा दबाव नहीं रहेगा. क्योंकि खुले बाजार में भी एमएसपी या उससे अधिक रेट मिल रहा होगा. इस तरह हम तो किसान और सरकार दोनों के भले की बात कर रहे हैं.”

कृषि कानून पर सरकार का पक्ष
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधेयक, किसानों को मार्केटिंग के विकल्प देकर उन्हें सशक्त बनाएगा. कांग्रेस (Congress) ने भ्रम फैलाने की कोशिश की है कि एमएसपी पर खरीद खत्म हो जाएगी, जो कि पूरी तरह असत्य है. तोमर ने सवाल किया कि किसानों के पास मंडी में जाकर लाइसेंसी व्यापारियों को ही अपनी उपज बेचने की विवशता क्यों, अब किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा. खेती-किसानी में निजी निवेश (Private Investment) से होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कृषि मंत्री के बयान पर किसी किसान को विश्वास क्यों नहीं है?

क्यों विश्वास नहीं कर पा रहा किसान?
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह के मुताबिक हम सरकार की बात पर विश्वास कैसे कर लें. सरकार ने पहले यूपी वालों से कहा था कि 14 दिन में गन्ने का दाम देंगे वरना ब्याज देंगे, उसे पूरा नहीं किया. आपने कहा था कि किसानों की इनकम डबल होगी, वो बात भी जुबानी थी. आपने कह दिया कि कर्जमाफी करेंगे उसे भी पूरा नहीं किया. इस एक्ट में तो आपने हमसे कोर्ट जाने का भी अधिकार छीन लिया. बाद भी आप कह देंगे हमने तो ऐसे ही कहा था. फिर हम आपकी बात पर कैसे विश्वास करें कि हमें एमएसपी मिलती रहेगी और मंडियां बंद नहीं होंगी.

Farmer Protest,

Farmers Protest: किसानों का प्रदर्शन जारी है. (Photo-PTI)

इसलिए सरकार पर करना चाहिए विश्वास
हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि मोदी सरकार ने सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि देने का वादा किया था. उसे पूरा किया. सरकार पिछले 23 महीने में किसानों को सीधे उनके खाते में 1 लाख करोड़ रुपये डाल चुकी है. उनके लिए पेंशन की व्यवस्था की. हमने किसानों को पद्मश्री दिलाया. हमने किसान रेल चलवाई. हमने कृषि मशीन बैंक बनवाए. हमने किसान क्रेडिट कार्ड लेना आसान किया. हमने 1 लाख करोड़ का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड दिया. जो कहा उसे पूरा किया. इसलिए कृषि मंत्री के बयान पर भरोसा न करने की कोई वजह नहीं है. किसान कांग्रेस के बहकावे में न आएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.