कैसे लगेगा टैक्स-इस बॉन्ड ईटीएफ पर डेट म्यूचुअल फंड की तरह टैक्स लगता है. यानी अगर निवेश को तीन साल से ज्यादा समय के लिए रखा जाता है तो इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ 20 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. तीन साल वाले विकल्प में करीब 6.3 फीसदी रिटर्न मिलेगा. वहीं, 10 साल वाले विकल्प में 7 फीसदी ब्याज मिलेगा.
मान लें अगर आप भारत बॉन्ड ईटीएफ में एक लाख रुपए निवेश करते हैं तो उस पर 7.58 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो 10 साल में आपका पैसा बढ़कर 2.07 लाख रुपए हो जाएगा. फिर इस पर आपको 7,836 रुपए टैक्स के तौर पर चुकाना होगा. ऐसे में आपको 1.99 लाख रुपए मिलेंगे.
कितने न्यूनतम निवेश की जरूरत है-भारत बॉन्ड ईटीएफ में कम से कम निवेशक 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. इसके बाद 1,000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
क्या इसमें कोई एक्जिट लोड होगा-एलॉटमेंट की तारीख से 30 दिन पूरा होने पर या इससे पहले निवेश को भुनाने पर 0.10 फीसदी एक्जिट लोड लगेगा. हालांकि, 30 दिन पूरा होने जाने पर रिडेम्प्शन/स्विच करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
बॉन्ड ईटीएफ निफ्टी भारत बॉन्ड सूचकांकों में निवेश करता है. इसमें एक्जिम बैंक, एचपीसीएल, हुडको, आईआरएफसी, नाबार्ड, एनएचएआई, एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएफसी, एनपीसीआईएल, पावर ग्रिड, आरईसी और सिडबी सहित AAA रेटेड सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में भारत बॉन्ड ईटीएफ के पहले चरण में सफलतापूर्वक 12,400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटाई गई थी.