मुहूर्त कारोबार: संवत 2077 की शानदार शुरुआत, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

Diwali Muhurat Trading 2020: मुहूर्त कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,828.70 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. इस दौरान सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी में 1.17 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली.

0 1,000,198

मुंबई. हिंदू संवत 2077 ( Samvat 2077) के प्रथम दिन शनिवार को आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. मुहूर्त कारोबार (Diwali Muhurat Trading 2020) में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.98 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 43,637.98 अंक पर बंद हुआ. मुहूर्त कारोबार के दौरान यह अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई 43,830.93 तक पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.30 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक से सबसे ऊंचे स्तर 12,780.25 पर बंद हुआ. मुहूर्त कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,828.70 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. इस दौरान सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी में 1.17 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली.

सिर्फ चार शेयर- पावरग्रिड, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस गिरकर बंद हुए. कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों ने संवत 2077 के पहले सत्र में अपनी नई किताबें खोलीं और ऐसे में खरीदारी देखने को मिली. बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक हरे निशान में बंद हुए और तेल तथा गैस, दूरसंचार, उद्योग, रियल्टी, टेक और ऊर्जा क्षेत्रों में खासतौर से खरीदारी देखने को मिली.

मुहूर्त कारोबार में बीएसई के स्मॉल-कैप सूचकांक में 0.84 फीसदी और मिडकैप सूचकांक में 0.62 फीसदी की बढ़त हुई. घरेलू बाजार में पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के मौके पर हर साल दिवाली के दिन एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार का आयोजन किया जाता है. संवत 2076 में बीएसई सेंसेक्स कु₨ल मिला कर 4,384.94 अंक या 11.22 प्रतिशत बढ़ा , जबकि निफ्टी में 1,136.05 अंक या 9.80 प्रतिशत की तेजी आई.

बीएसई और एनएसई सोमवार (16 नवंबर) को ‘दिवाली बालीप्रतिपदा’ के अवसर पर बंद रहेंगे.
Leave A Reply

Your email address will not be published.