बाजार में आते ही छा गई कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, इन राज्यों में सबसे अधिक बिक्री
कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के फैलाव को देखते हुए करीब सभी जनरल और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों (Health Insurance Companies) ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए यह उत्पाद 10 जुलाई से पेश करना शुरू किया था.
हर रोज 300 से 500 तक बिक रही पॉलिसी
बीमा विनियामक इरडा ने इसके लिए कंपनियों को मंजूरी दी है. पॉलिसी बाजार के स्वास्थ्य बीमा कारोबार के प्रमुख अमुत छाबड़ा ने कहा, इसके लिए बहुत अच्छा समर्थन मिला है, क्योंकि लोग इस योजना को खरीदने के इच्छुक है. उन्होंने बताया कि पॉलिसी बाजार की वेबसाइट पर कंपनियां हर रोज 300 से 500 तक यह पॉलिसी बेच रही हैं. यह पॉलिसी ज्यादातर युवा लोग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी काफी मुनासिब दर पर है. इसे मासिक 208 रुपये तक के न्यूनतम प्रीमियम पर लिया जा सकता है, जो बेहद सस्ता है.
इन राज्यों में सबसे अधिक रुचि
एक हफ्ते में ही लोकप्रिय
इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंडरराइटिंग) सुब्रत मंडल ने भी कहा कि कोविड-19 को लेकर यह उत्पाद जारी हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं और लोग काफी आकर्षित हुए है. कोरोना कवच को व्यक्ति स्वयं के लिए और अपने जीवनसाथी, माता-पिता, सास-ससुर और 25 साल से कम उम्र के आश्रित बच्चों के लिए खरीद सकता है.