इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की कोरोना कवच पॉलिसी, 300 रुपए में लें 5 लाख तक का कवर

Corona Kavach policy: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara bank) ने कोरोना कवच बीमा पॉलिसी (Corona Kavach policy) की बिक्री के लिए 3 बीमा कंपनियों से समझौता किया है. यह बीमा पॉलिसी Covid 19 से जुड़े स्वास्थ्य खर्चों पर बीमा सुरक्षा देती है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रसार के बाद लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) लेने के लिए तत्पर हैं. कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी के बाद बीमा नियामक IRDAI ने इंश्‍योरेंस कंपनियों को शॉर्ट-टर्म कोविड स्पेसफिक हेल्थ प्लान पेश करने के लिए मजबूर किया जो COVID -19 के उपचार से संबंधित अस्पताल में भर्ती खर्चों को कवर करेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara bank) ने कोरोना कवच बीमा पॉलिसी (Corona Kavach policy) की बिक्री के लिए 3 बीमा कंपनियों से समझौता किया है. यह बीमा पॉलिसी Covid 19 से जुड़े स्वास्थ्य खर्चों पर बीमा सुरक्षा देती है.

इनसे किया करार
केनरा बैंक ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance Company ltd), बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Bajaj Allianz General Insurance Co. ltd) और एचडीएफसी अर्गो हेल्थ इश्योरेंस (HDFC ERGO Health Insurance Co. ltd) के साथ करार किया है. यह उसकी आम आदमी के प्रति सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है.

मिनिमम 300 रुपए से शुरू होगा प्रीमियम

इसमें बीमारी के इलाज के दौरान कमरे के किराये की कोई सीमा तय नहीं और इसे घर पर रहकर 15 दिन के इलाज के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत बीमा अवधि अधिकतम साढ़े नौ माह रहेगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.