नई दिल्ली. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के साथ ही लोगों में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर बेसब्री भी बढ़ती जा रही है. इस समय भारत में 8 कोरोना वैक्सीन अलग-अलग चरण में हैं. अब हर दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर पॉजिटिव खबर आ रही हैं. इसी क्रम में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और केंद्र सरकार के बीच वैक्सीन की कीमत (Corona Vaccine Price) तय करने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होने जा रहा है. इसमें वैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति खुराक (Dose) की दर पर तय होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि पहले एसआईआई के सीईओ अदर पूनावाला (CEO Adar Poonawala) ने कहा था, ‘भारत के निजी बाजार (Private Market) में वैक्सीन की कीमत 1,000 रुपये प्रति खुराक तक हो सकती है.’
बड़ा कॉन्ट्रैक्ट करने पर सरकारें कम कीमत पर खरीद सकती हैं वैक्सीन
सूत्रों के मुताबिक, सरकार को कोरोना वैक्सीन की बड़े पैमाने पर आपूर्ति (Supply) के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से काफी उम्मीद है. कंपनी ने औपचारिक आवेदन देकर एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है. कीमत को लेकर पहले अदर पूनावाला ने कहा था कि भारत के खुले बाजार (Open Market) में वैक्सीन की कीमत 1,000 रुपये प्रति खुराक होगी. साथ ही कहा था कि ज्यादा मात्रा में सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट करने वाली सरकारें इसे कम कीमत पर भी खरीद सकती हैं. पूनावाला यह भी कह चुके हैं कि वैक्सीन सप्लाई के लिए कंपनी की लिस्ट में पहला नंबर भारत का ही है.
पहले भारतीयों के लिए वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी सीरम इंडिया
1. कोविशील्ड वैक्सीन चिम्पैंजी के एडेनोवायरस पर आधारित है, जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर विकसित कर रही है. कंपनी की ये वैक्सीन ट्रायल के अपने दूसरे और तीसरे चरण में है. कंपनी ने भारत में इमरजेंसी यूज के लिए अप्लाई किया है.
2. कोवाक्सिन कोरोना वायरस के इनएक्टिवेटेड वायरस पर आधारित है. इसे हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर बना रही है. कोवाक्सिन ट्रायल के तीसरे चरण में है. कंपनी ने इमरजेंसी यूज के लिए भी अप्लाई कर रखा है.
4. रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन ह्यूमन (मानव) एडेनोवायरस पर आधारित वैक्सीन है. रूस की गमालेया नेशनल सेंटर के साथ मिलकर भारत में हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैब विकसित कर रही है. वैक्सीन के ट्रायल का दूसरा चरण पूरा हो चुका है. अगले सप्ताह से तीसरा चरण शुरू होगा.
6. Recombinant Protien Antigen आधारित कोरोना वायरस वैक्सीन को हैदराबाद की कंपनी बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड, एमआईटी यूएसए के साथ मिलकर तैयार कर रही है. इस वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा हो चुका है. वैक्सीन अपने ह्यूमन ट्रायल के पहले और दूसरे चरण में है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.