SBI, PNB के बाद देश के इस बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट! बताया अब कैसे हो रही है खातों से पैसों की चोरी

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB-Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर और सोशल मीडिया के जरिये संभावित साइबर अटैक को लेकर चेतावनी जारी की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि ईमेल एड्रेस ncov2019@gov.in से आने वाली किसी भी ईमेल को क्लिक न करें.

नई दिल्‍ली. कोरोना संकट (Corona Pandemic) के बीच महामारी के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के जरिये लोगों को लाखों की चपत लगाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसीलिए CBI के बाद अब देश के सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को अलर्ट कर रहे है. हाल में  स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को संदेश भेजकर साइबर अटैक (Cyber Attack) के बारे में चेतावनी जारी की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और व्‍यक्तिगत संदेश के जरिये कई शहरों के ग्राहकों को फर्जी ई-मेल (Fake E-Mails) से बचने की सलाह दी है. इससे पहले भारत सरकार ने भी एडवायजरी जारी कर बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और संस्थानों को चेताया था.

ऐसे हो रही है खातों से पैसों की चोरी 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट और मैसेज के जरिये अपने ग्राहकों से कहा, ‘हमारी जानकारी में आया है कि देश के कई शहरों में बड़ा साइबर हमला होने वाला है. आप अपने पास मुफ्त कोविड-18 टेस्टिंग (Free Covid-19 Testing) को लेकर ईमेल एड्रेस ncov2019@gov.in से आने वाली किसी भी ईमेल को क्लिक न करें.